"अभाविप ने मनाई बिरसा मुंडा जी की जयंती"


खरगोन। देश की आजादी और अपनी संस्कृति बचाने के लिए जन नायक बिरसा-मुंडा द्वारा दिए गए योगदान को जनजाति समुदाय के जन-जन तक पहुंचाने के लिए 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जिसके तहत रविवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाई गई। कालूसिंग मंडलोई जी ने बताया कि अमर वीर शहीद बिरसा मुंडा एक ऐसे जननायक थे जिन्होंने धर्म संस्कृति और समाज की रक्षा की। क्रांतिकारी चिंतन से जनजाति समाज को नई दिशा दी। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।


महज 25 वर्ष की उम्र में बिरसा ने आज़ादी के सपने को देखा था और अंग्रेजों से लोहा लिया। प्रकृति प्रेमी बिरसा ने अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध जनजाति समाज को संगठित किया था। आज के युवाओं को बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश सेवा में कार्य करना चाहिए। संचालन आकाश राठौड़ व आभार निर्मल चोहान ने किया इस अवसर पर सौरभ राठौड़, कनक सेन, जय वर्मा, करण आलीवाल, पुष्पेंद्र आलीवाल, अर्जुन सोलंकी, सागर राठौड़, रुपेश चौहान आदि उपस्थित रहे।


Comments