आरोपी गढ़ की जमानत निरस्त कर भेजा जेल
विदिशा ! सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया की घटना दिनांक 15 /9 /20 समय रात10:00 नयापुरा सरोज की है फरियादी अजीम खा के घर के सामने उसके चचेरे भाई आहत आमिर हमजा को पुरानी रंजिश पर सेआरोपीगण फिरोज पुत्र अकबर तलवार लेकर एवं उसका भाई आमिर फरसा लेकर जावेद खा तलवार लेकर शाहरुख डंडा लेकर आजम उर्फ बबलू तलवार व फिरोज का चचेरा भाई खिजर पुत्र असगर तलवार लेकर एवं उसका भाई अजहर उर्फ बिट्टू डंडा लेकर व फिरोज के चाचा असगर खा पुत्र चिन्नू खा तलवार लेकर हाथ में तलवार, फंसा व डंडे लेकर एक राय होकर आये तथा आमिर हमजा को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देकर मारपीट करने लगे मारपीट में आमिर हमजा को सर मैं आगे और पीछे व ठोड़ी में सीने में दाहिने हाथ के कोचा ,बाएं पैर की पिंडली में पीठ ब दाहिने कंधे ,दाहिने पैर में चोटे आई काफी खून निकलने लगा आमिर हमजा के बाएं हाथ के कंधे में जावेद ने तलवार से मारकर चोटे पहुंचाई जिससे कोचे की हड्डी कटकर हाथ लटक गया फिर मैंने परवेज ,आमिर माविया व बसर ने बीच बचाओ किया बीच बचाओ में अमजद ने मुझे तलवार से मार् कर मेरे सिर में सामने चोट पहुंचाई एवं बसर को शाहरुख ने डंडे से मार कर बाएं हाथ की बीच की उंगली के पास चोट पहुंचाई यह सभी लोग जाते-जाते कह रहे थे कहीं थाने पर रिपोर्ट करने गए तो तुम्हें जान से मार डालेंगे आमिर हमजा को काफी चोटें आई थौ इस कारण उसे इलाज हेतु सिरोंज अस्पताल भेजा गया था उसके बाद भोपाल रेफर कर दिया था । फरियादी द्वारा थाना सिरोंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई आरोपी गण के विरुद्ध थाना सिरोंज में धारा 147, 148 ,149 ,294,323 324 ,326 34 भा0द0वी के तहत अपराध क्रमांक 436/20 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया विवेचना के दौरान अमजद, असगर व शाहरुख का दिनांक 6/11 /20 को मेमोरेंडम व जप्ती ,गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई तथा आरोपी गण अमजद ,असगर व शाहरुख को आज दिनांक 6/11 /20 को माननीय न्यायालय श्रीमान हेमंत सिंह जेएमएफसी सिरोंज में पेश किया गया और आरोपी गण की ओर से जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसका घोर विरोध शासन की ओर से मनीष वर्मा एडीपीओ सिरोंज द्वारा किया गया और जमानत का आवेदन निरस्त करवाया (सुश्री गार्गी झा ) मीडिया सेल प्रभारी
Comments
Post a Comment