आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 1 लाख 64 हजार रूपए की सामग्री जब्त की
खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार को आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से खरगोन के विभिन्न गांवों में कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने बताया कि गुरूवार को ग्राम सुरपाला, पिपरी गंधाबड़ एवं असवारिया में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, च के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 190 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं 2500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 1 लाख 64 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय एवं समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के कब्जे से जब्त की हाथभट्टी महुआ
खरगोन। थाना बिस्टान क्षेत्रांतर्गत गत बुधवार को बिस्टान थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह एवं उनि अमित पंवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बनहुर पटेल फल्या में महेंद्र पिता मड़िया बर्डे एवं सावन पिता नहाला बर्डे दोनों निवासी बनहुर के अवैध रुप से कच्ची हाथ भट्टी महुआ की शराब विक्रय कर रहे है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति शराब बेचते हुए पाया गया। उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा और उससे नाम पता पुछने पर महेंद्र पिता मड़िया बर्डे निवासी बनहुर का होना बताया। पुलिस ने महेंद्र के पास से 70 लीटर हाथभट्टी महुआ की शराब जब्त की, जिसकी किमत 7 हजार रूपए है। वहीं दूसरा व्यक्ति भायड़िया फल्या फाटा ग्राम बन्हुर के पास सावन पिता नाहला बर्डे निवासी बन्हुर अवैध रुप से शराब बेच रहा था। आरोपी सावन ने पुलिस टीम को देखकर शराब छोड़कर खेत झाड़ियों में छुपकर फरार हो गया। उसके पास 80 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब थी, जिसकी किमत 8 हजार रूपए है। इस तरह पुलिस ने कुल 150 लीटर हाथभट्टी महुआ जब्त की। प्रकरण के दोनों आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना बिस्टान पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री कुशवाह, उनि अमित पंवार, सउनि आत्माराम अशवारे, प्रआर अमजद खान, आर दीपक, हरिओम, राहुल, आवेश, अशोक, भरत मिलन, रेमनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अवैध परिवहन करने पर 3 डंफर व 1 ट्रेक्टर को किया जब्त
खरगोन। प्रभारी खनिज अधिकारी सावन चौहान द्वारा गत बुधवार को खरगोन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर 1 ट्रेक्टर तथा खजिन मिट्टी का अवैध परिवहन करने वाले 3 डंफरों को जब्त किया गया। प्रभारी अधिकारी श्री चौहान ने इन तीनों डंफर तथा 1 ट्रेक्टर को थाना प्रभारी की अभिरक्षा में खड़ा किया है। इन वाहनों पर अर्थदंड अधिरोपित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि यह डंफर जीवनलाल मुकाती खरगोन, रमेश सावले खरगोन तथा अरूण केवट मंडलेश्वर होना पाया गया। इन तीनों ही डंफरों द्वारा मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जबकि ट्रेक्टर का वाहन मालिक योगराज चौहान है। इसके द्वारा अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था।
Comments
Post a Comment