5वीं व 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 14 दिसंबर से

खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षा 5वीं एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 5वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक रहेगा। बोर्ड के सहायक संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते है, जो 11/14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। साथ ही किसी शाला (प्राथमिक/माध्यमिक) में दर्ज नहीं अथवा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते है। इनकी परीक्षाएं जिला स्थित ईएफए स्कूल परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी। कक्षा 5वीं के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका प्रदान की जाएगी, जिसमें उत्तर अंकित करना होगा। वहीं कक्षा 8वीं के परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका अलग-अलग प्रदान की जाएगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प mpsos पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी।

पुलिस आरक्षक के भरें जाएंगे पद

खरगोन। पुलिस विभाग में 4 हजार आरक्षक संवर्ग की भर्ती के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड के माध्यम से भर्ती परीक्षा होने की संभावना है। पीईबी द्वारा जारी की गई इस सूचना में संभावित तिथियों की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार 25 नवंबर को विस्तृत नियम पुस्तिका का प्रकाशन, 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और 6 मार्च को परीक्षा होना प्रस्तावित किया गया है।

Comments