जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4400 के पार
खरगोन। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4400 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 34 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम पिपल्या तहसील भीकनगांव के 71 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 28 नवंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 25 नवंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4409 मरीज है। इनमें 4105 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 76 की मृत्यू व 228 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 500 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 555 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 142 कंटेनमेंट एरिया है।
पूर्व मंत्री ने किए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण
खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ ने ग्राम छोटी खरगोन में 16.86 लाख रूपए की लागत से बने माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम छोटी खरगोन में ही 5 लाख रूपए की लगात से बनने वाली राजपूत समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन किया।
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 8 दिसंबर को
खरगोन। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 12 दिसंबर को आयोजित होगी। पहले यह कार्यक्रम 1 दिसंबर को आयोजित होना था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंल योजना के तहत प्रसूति सहायता के वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मंडल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों, मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी के भुगतान तथा नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment