समाजसेवी राजेश बिर्ला व दिनेश बिर्ला ने शासकीय स्कूलों में 170 सेट किया फर्नीचर भेंट

 

बैडिया(राजेंद्र नामदेव)। शासकीय स्कूलों में फर्नीचर के अभाव में कई बच्चों को असुविधा होती हैं। इन्हीं असुविधाओं को देखते हुए समाजसेवी राजेश बिर्ला कॉलोनाइजर बेड़ियां व उच्च शासकीय अधिकारी दिनेश बिर्ला गलगाँव ने क्षेत्र की चार मिडिल स्कूलों में 170 सेट फर्नीचर भेंट किया गया जिसमे 510 विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई करने में सुविधा होगी । समाजसेवी राजेश बिरला ने बताया किशासकीय मिडिल स्कूल बोधगाँव में 120 बच्चों को बैठने के लिए 40 फर्नीचर सेट, शासकीय मीडिल स्कूल ढकलगांव में 120 बच्चों के लिए 40 सेट, शासकीय मिडिल स्कूल काटकूट में 150 के लिए 50 सेट व शासकीय मिडिल स्कूल बलवाड़ा में 120 बच्चों के बैठने के लिए 40 फर्नीचर सेट भेंट किए। सहयोगी अनिल चौधरी ने बताया कि श्री बिर्ला की यह पहल अनुकरणीय हैं जिससे बच्चों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था होगी और वो अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के के डोंगरे ने सभी स्कूलों के प्राचार्य स्टाफ व बच्चों ने राजेश बिर्ला व दिनेश बिर्ला का आभार माना।

Comments