1.5 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदशर्न एवं निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना कसरावद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।
कसरावद थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.11.2020 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, सुनिल के घर के पिछे बेडी पर झाडियो में प्लास्टिक की सफेद थैली में अवैध रूप से गांजा छुफाकर रखा हुआ है ।
उक्त मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार की गयी । टीम में उनि भोजराज परमार,प्रआर.940 रविन्द्रसिहं चौहान,आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर.482 प्रविण सोलंकी ,आर.364 जितेन्द्र , आर.984 भदरिया अलावे को शामिल किया गया ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान कालीकराय सुनिल पिता मुन्ना भीलाला के घर के पास पहूचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर के पीछे भागने लगा जिसको हमराही फोर्स की मदद से एक व्यक्ति को पकडा ओर पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर सुनिल पिता मुन्नालाल माली जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी कालीकराय थाना कसरावद का होना बताया । उक्त व्यक्ति की पास रखी प्लास्टिक की थैली को चैक करते उसमे हरे भूरे रंग की हल्की नमी युक्त पत्तिया कलिया बीज व बुरादे जैसा पदार्थ पाया गया, जिसमें से तीखी गंध आ रही थी । पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 1.5 किलो ग्राम गॉजा कीमती 15000 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया । उक्त आरोपी को गांजे के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस.एक्ट का पाया जाने से आरोपी सुनिल पिता मुन्नालाल माली जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी कालीकराय थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 551/2020 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
अवैध गॉजा रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि भोजराज परमार ,प्रआर.940 रविन्द्रसिहं चौहान,आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर.482 प्रविण सोलंकी ,आर.364 जितेन्द्र ,आर.984 भदरिया का विशेष सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment