जिले में धारा 144 लागू के तहत आदेश किए जारी
खरगोन। अपर जिला दंडाधिकारी श्री एमएल कनेल ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय जिले में धारा-144 के आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशानुसार जिले में मेले एवं पंचक्रोशी यात्रा के आयोजन स्थगित रहेंगे। वहीं धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, वैवाहिक कार्यक्रमों में एक समय में अधिकतम 100 लोग की अनुमति होगी। शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, अन्यथा मैरेज गार्डन या धर्मशाला मालिक पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य आदेश भी जारी किए गए हैं। यह आदेश जिले में 31 दिसंबर तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर 188 भादवि के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आज से खुलेंगी दोनों मंडिया
खरगोन। आज मंगलवार को अनाज एवं कपास दोनों मंडियों में नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को बैंकों की छुट्टी, रविवार को शासकीय अवकाश तथा सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से अनाज मंडी में तीन दिन तथा कपास मंडी दो दिनों तक बंद थी। मंडी सचिव किरार ने आज मंगलवार से दोनों मंडिया खुलेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी उपज विक्रय के लिए मंडियों में ला सकते है।
आज से दूरदर्शन पर स्नातक स्तर की कक्षाओं का व्याख्यान
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं के लिए 12 अक्टूबर से दूरदर्शन के माध्यम से वीडियों व्याख्यान का प्रसारण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज मंगलवार से 30 दिसंबर तक भी प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त अग्रणी, शासकीय, निजी व अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है।
12 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत
खरगोन। 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, सिविल मामलें, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के क्लेम प्रकरण, प्रीलिटेगेशन प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, पारिवारिक विवाद मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 8 दिसंबर को
खरगोन। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम *अब 8 दिसंबर को आयोजित होगी।* पहले यह कार्यक्रम 1 दिसंबर को आयोजित होना था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंल योजना के तहत प्रसूति सहायता के वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मंडल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों, मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी के भुगतान तथा नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment