पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ी
खरगोन। जिले के बडवाह पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक महिला एवं दो व्यक्ति कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मोरटक्का तरफ से आकर इन्दौर तरफ जाने वाले है ।
उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम को पंचवटी होटल के सामने नहर के पास पुलिस चैकिग लगाई गयी । चैकिग के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार आर्टिगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 आती हुई दिखाई दी,कार को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका । कार में गोपालसिह पिता नरेन्द्रसिह राणा निवासी मानवता नगर इन्दौर,प्रितम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर एवं ,-मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर होना बताया ।
पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा
Comments
Post a Comment