12 किलो अवैध गांजे सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार
खरगोन। श्री योगेश देशमुख पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन,इन्दौर के मार्गदर्शन में एवं श्री तिलकसिंह उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन व श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय / विक्रय रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रत सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उइके के मार्गदर्शन में थाना बिस्टान पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।
बिस्टान थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 29.11.2020 को थाना प्रभारी बिस्टान उनि. दिनेश सिंह कुशवाह को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति नीले पट्टे की टी-शर्ट काला पेंट पहना हुआ है,एक प्लास्टिक की थैली मे फूल,पत्ति, बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ अपने घर के सामने झोपड़े में बैचने हेतु छुपाकर रखा है, तत्काल नही पकड़ा तो वह अवैध गांजे को रफा-दफा कर सकता है ।
उक्तट मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,थाना प्रभारी बिस्टान उनि.श्री दिनेशसिंह कुशवाह नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया है । पुलिस टीम में थाने से उनि.अमित पंवार,आर. 221 भरत मिलन,आर.210 आवेश,आर. 265 हरिओम, आर. 430 सुन्दरलाल, आर. 349 दिपक सोनी को शामिल किया गया ।
मूखबीर से सूचना पर त्व रित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थल ग्राम गलतार खाड़ा फाल्या पहुँचकर छुपकर देखा तो एक व्यक्ति नीले पट्टे की टी-शर्ट काला पेंट पहना हुआ व्यक्ति एक प्लास्टिक की थैली में फूल,पत्ति,बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ अपने घर के सामने झोपड़ी में बैचने हेतु छुपाकर रखा था,जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ में आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रुमसिह पिता गुलाब जाति भील उम्र 41 साल निवासी गलतार खांडा फाल्या थाना बिस्टान का होना बताया । पकड़ में आये व्यक्ति के पास रखी पलास्टिक कि थैली को चैक करते उसमें फूल,पत्ति,बीजयुक्त अवैध मादक हरे भूरे रंग की हल्की नमी युक्त, सुखी पत्तिया, कलिया बीज व बुरादे जैसा मादक पदार्थ पाया गया,जिसमे से तीखी गंध आ रही थी,अनुभव के आधार पर गांजा होना पाया । गाजे कि नापतोल करते 12 किलो ग्राम कुल कीमती 01 लाख 20 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया । उक्त व्यक्ति से गांजे को रखने एवं बैचने के संबंध में पूछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया।
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस.एक्ट का पाया जाने से आरोपी रुमसिह पिता गुलाब जाति भील उम्र 41 साल निवासी गलतार खांडा फाल्या थाना बिस्टान के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 376/2020 धारा 08/20 एनडीपीएस. एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
आरोपी को पकड़ने तथा अवैध गांजा जप्त करने में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) भीकगनॉव श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उनि श्री दिनेशसिंह कुशवाह के नेतृत्व में उनि.अमित पंवार,आर. 221 भरत मिलन,आर.210 आवेश,आर.265 हरिओम, आर.430 सुन्दरलाल,आर.349 दिपक सोनी का विशेष सराहनीय एवं महत्वापूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment