अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग
खरगोन। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब शादी समारोह में एक समय में अधिकतम 100 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे। वहीं समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो की अनुमति होगी। खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि गत 22 नवंबर को आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में शादी समारोह के एक समय में अधिकतम 500 लोग या समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत जो की कम हो की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव को संशोधित करते हुए अब 100 लोग या समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत जो की कम हो की अनुमति दी जाएगी।
गुरूवार को कपास के 730 वाहन व 100 आई बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में गुरूवार को कपास के 730 वाहन और 100 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1630, न्यूनतम भाव 1530 व औसत भाव 1560 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1345, न्यूनतम भाव 1215 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4343, न्यूनतम भाव 3535 एवं औसत भाव 4160 रहा।
एनटीपीसी व स्वास्थ्य विभाग की कलेक्टर ने संयुक्त रूप से ली बैठक
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एनटीपीसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में एनटीपीसी सेल्दा प्लांट द्वारा कोविड-19 को देखते हुए जिला चिकित्सालय में 15 आईसीयू बेड एवं जिले की अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 ऑक्सीजन बेड स्थापित करने के लिए पूर्व में हस्ताक्षर किए गए एमओयू की समीक्षा की गई। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए आवश्यक परिवर्तन करने को लेकर निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने एमओयू के अनुसार राधाकुंज के लिए आकस्मिक स्थिति में प्रस्तावित 80 ऑक्सीजन बेड एवं ऑक्सीजन बेड से संबंधित उपकरण का उपयोग जिला चिकित्सालय एवं अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यकतानुसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शेष उपलब्ध राशि से 15 बेड का हाईडिपेंसी यूनिट के निर्माण की स्वीकृति दी गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, एनटीपीसी के प्रबंधक समुह के एसजीएम सत्यकाम जयप्रकाश , निगम महाप्रबंधक अरूण कुमार, एनआर इंचार्ज के रहमान, एनटीपीसी के सीएमओ डॉ. अजय सिंह एवं रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. दिव्येश वर्मा उपस्थित रहे।
सिविल डिफेंस वालेंटियरों की कार्यशाला हुई संपन्न
खरगोन। गुरूवार को डीआरपी लाईन स्थित हाल में सिविल डिफेंस वालेंटियर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सिविल डिफेंस वालेंटियरों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि भूकंप ऐसी आपदा है, जिसे रोका नहीं जा सकता है, लेकिन इसके विनाशकारी दुष्प्रभावों को कम या सीमित किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए। भूकंप रोधी मकानों का निर्माण करें। इसकी तकनीक हुडकों आपदा प्रबंध संस्थान या अन्य सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं से प्राप्त करें। घर के कमजोर हिस्से, जो भूकंप से क्षतिग्रस्त हो सकते हो, उनकी जानकारी रखें, उन हिस्सों का सुधार करें तथा उनसे बचे। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने इसके अलावा भूकंप के समय क्या करें, इसके बारे में भी बताया गया। होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर के सीनियर स्टॉफ ऑफिसर बीपी शर्मा ने वालेंटियरों को बाढ़ के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष आने वाली आपदाओं में करीब 90 प्रतिशत आपदाएं बाढ़ से आती है। इसके भी कई दुष्परिणाम देखे गए है। इनमें लोगों का बेघर होना, फसलों का नष्ट होना, जान-माल की हानि, जल-जनित बीमारियों का फैलना, दूरसंचार व्यवस्था का छिन्न-भिन्न होना आदि है। इंदौर होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेट देवेंद्र कुमार विजयवत ने बताया कि बाढ़ के बाद यदि आपका घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया हो, तो अब आप ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर बनाएं। नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। घरों में प्रवेश करने से पूर्व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। बाढ़ से पानी से भीगे हुए खाद्य पदार्थ न खाएं। कार्यशाला समापन पर कार्यशाला में सम्मिलित सभी वालेंटियर को टी-शर्ट एवं 100 रूपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। प्रशिक्षण में पीसी सुमित खरे, हेमलता पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण डावर एवं होमगार्ड के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
संविधान दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा किया गया संविधान की उद्देशिका
खरगोन। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा आज दूरदर्शन के माध्यम से संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिले के सभी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में देखा व सुना गया। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में भी इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा और सुना गया। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संविधान की प्रस्ताव का वाचन किया और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग में सहायक आयुक्त जेएस डामोर द्वारा भी कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। वहीं एनआरएलएम की समुह की महिलाओं ने विभिन्न ग्राम पंचायतों राष्ट्रपति श्री कोविंद के संविधान की उद्देशिका के वाचन को सुना और संविधान दिवस की शपथ ली।
विधिक साक्षरता शिविर किया आयोजित
खरगोन। गुरूवार संविधान दिवस पर न्यायालय परिसर खरगोन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाश सोलंकी ने कहा कि संविधान दिवस पर हमे अपने अंदर के ज्ञान का दीपक जलाने की आवश्यकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारे देश के संविधान के महत्व को समझ सके और इसका सम्मान व पालन कर सके। जब लोग जनतंत्र का महत्व दिन-प्रतिदिन भूलते जा रहे है, यही वह तरीका है, जिसे अपनाकर हम अपने देश के संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रृद्धांजलि प्रदान कर सकते है। इस अवसर पर एडीजे श्री सैफी दाउदी ने बताया कि संविधान दिवस पर कार्यक्रम का उद्देश्य संवैधानिक मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करते हुए नागरिकों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी, दारासिंह मंडलोई, आशिष दवंडे, श्रीमती आरती ढ़ींगरा, श्रीमती प्रियंका चौहान श्री राजूसिंह डावर, श्री अभिषेक त्रिवेदी एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment