07 दो पहिया वाहन एवं 01 मोबाईल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार 


खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री योगेश देखमुख व्हीलकल डिटेक्शीन पोर्टल (वीड़ीपी) के द्वारा चोरी के वाहनों की चेकिंग करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रट सिंह चौहान के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर(ग्रामीण),अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.श्री नीरज चौरसिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को शहर खरगोन क्षेत्र में दोपहिया वाहन की बढ़ती हुई, वाहन चोरी की घटनाओं के मध्ये नजर वाहन चैकिंग करने तथा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया था ।


  उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी खरगोन (कोतवाली) निरीक्षक श्री प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में वाहन चैकिंग हेतु टीम गठित की गई । पुलिस टीम में शामिल उनि.रणवीरसिह,सउनि प्रेमसिह सेमले,सउनि अजयसिह,प्रआर.187 हुकम राठौर, प्रआऱ. लक्ष्मीकान्त, प्रआर. मनमोहन, प्रआर. रामलाल,आर श्याम, आर. संतोष व अन्य थाना स्टाफ को कार्य हेतु लगाया गया । 


  थाना खरगोन क्षेत्रांतर्गत वाहन चैकिंग हेतु दिनांक 07-11-2020 को नवगृह मार्ग तिराहा खरगोन पर लगाई गई थी, जहॉ पर बंटी उर्फ कृष्णपाल पिता श्याम पाल जाति गडरिया उम्र 24 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन एवं दिनांक 08-11-2020 को बिस्टान नाका खरगोन पर रविन्द्र पिता भागीरथ पटेल उम्र 22 साल मथलाय थाना कसरावद की मोटर सायकल को वीडीपी पोर्टल में चेक करने पर संदिग्धो में पाया गया। संदिग्ध अवस्था में पाये गये दोनो व्यक्तियों से मोटर सायकल के बारे में एवं कस्बा खरगोन में चोरी की घटनाओ के बारे संघन से पुछताछ करने पर उसके द्वारा कस्बा खरगोन में मोटर सायकल चोरी की घटनाए घटित कारित करना स्वीकार किया गया । बाद आरोपी बंटी उर्फ कृष्णपाल पिता श्याम पाल जाति गडरिया उम्र 24 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन एवं खरगोन एव रविन्द्र पिता भागीरथ पटेल उम्र 22 साल मथलाय थाना कसरावद को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के कब्जे से चोरी की 07 मोटर सायकल एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया । गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 


  वाहन चोरी की धरपकड़ करने में अनु.अधि.(पुलिस) खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी खरगोन श्री प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य उनि रणवीरसिह. सउनि प्रेमसिह सेमले, सउनि अजयसिह प्रआर 187 हुकम राठौर ,प्रआऱ लक्ष्मीकान्त, मनमोहन, रामलाल, आर श्याम, संतोष व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।


Comments