जुआ खेलते 06 जुआरी पुलिस के गिरफ्त में
बलकवाडा/खरगोन। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा जिला खरगोन में संचालित अवैध जुआ फड पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध जुआ संचालित होने की असूचना संकलन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि.श्री वरुण तिवारी को निर्देशित किया गया ।
इसी तारत्मय में दिनांक 26-11-2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बामंदी साटक तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है ।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम में सउनि.राजेन्द्रसिंह चौहान,आर.598 राजेश,आर.791 दुर्गाविजय,आर.353 संजय, सैनिक 43 ईश्वर को अवैध जुआ फड की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बामंदी साटक तालाब के पास पहुँचकर पेड की आड़ से देखा तो कुछ लोग ताश के पत्ते खेलते हुए दिखाई दिये । जुआ खेल रहे लोगो को चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें जुआरियों को चारों तरफ से घेरते हुये मौके पर जुआ खलते हुये 06 लोगो को पकडें । पगड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम (1)- परवेज पिता रफीक खान मेवाती उम्र 34 साल, (2)- इमरान पिता मेहबुब खान मुसलमान उम्र 32 साल, (3)-अशरफ पिता निजाम खान मुसलमान उम्र 32 साल, (4)- सद्दाम पिता रमजान खान मुसलमान उम्र 27 साल, (5)- सद्दाम पिता हसनु मेवाती मुसलमान उम्र 32 साल,(6)- शौकत पिता याकूब खान मुसलमान उम्र 30 साल सभी निवासियान ग्राम बांमदा के होना बताया ।
पकडे गये व्यक्तियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते ,01 पाल पन्नी व कुल नगदी 12800 रुपये तथा 04 मोबाईल कुल कीमती 17000 एवं 03 मोटर साईकिल क्रमांक (1)- MP-10-MN-6790, (2)-MP-10-MY-4887, (3)- MP-10-MJ- 5642 तीनो मोटर सायकिल की कीमती 85000 रुपये के कुल मश्रुका 114800 रू की बरामद किया गया ।
अरोपियो के कृत्य जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपियो के विरुध्द थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 371/20 धारा 13 जुआ एक्टन का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया ।
उक्त आरोपियो को पकड़ने में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में सउनि राजेन्द्रसिंह चौहान, आर.598 राजेश, आर.791 दुर्गाविजय, आर.353 संजय , सैनिक 43 ईश्वर का विशेष सराहनीय एवं महत्वंपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment