जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर योगेश देखमुख द्वारा जारी माफिया, सट्टा जुआ के विरूद्ध अभियान के तहत खरगोन जिले के थाना कसरावद के अंतर्गत ग्राम मुलठान में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला मुख्यालय से उनि.राजेन्द्र सिरसाठ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में आर.908 विनित जैन, आर. 205 दीपक तोमर, आर.1019 आशीष राठौर, आर.230 अरमान एवं आर. 993 रिपुसुदन सिंह को टीम में शामिल किया गया ।
मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मुलठान में पहुँचकर । पुलिस टीम द्वारा दुर्गेश यादव के खेत ग्राम मुलठान में दबिश दी गई थी । जहॉ पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों में से 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया तथा 03 आरोपी मौका पाकर फरार हो गये । जुआ खेल रहे व्यक्तियों से नगदी 50,000 रुपये नगदी बरामद की गई, साथ ही घटना स्थल से 01 ताल गड्डी, 07 मोबाईल फोन, दो मोटर सायकिल MP-0-N-4167 एवं MP-10-MN-6743 को विधिवत जप्त की गई ।
जुआ खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों के नाम 1- हमीद पिता रसीद खान उम्र 35 साल निवासी दुर्गा माता बेडी गोगॉवा, 2- जोगेन्द्र पिता सीताराम सिसोदिया उम्र 44 साल निवासी हतई चौक गोगॉवा, 03- जितेन्द्र पिता शिवराम मोदी उम्र 50 साल निवासी शाहपुरा गोगॉवा, 04- दुर्गेश पिता हिरालाल यादव उम्र 35 साल निवासी यादव मोहल्ला मुलठान को गिरफ्तार कर उनके विरुध्द थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 545/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया । आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर मौके से अन्य आरोपी 1-डीपी पिता रमेश गुप्ता निवासी हनुमान चौक गोगॉवा, 2- संजय पिता मोजीलाल वर्मा निवासी कहार मोहल्ला मोहम्मदपुर गोगॉवा, 3- प्रदीप निवासी अदलपुरा का पुलिस टीम को देखकर फरार हो गये है । उक्त फरार आरोपीयों की तलाश की जा रहीं हैं।
उक्त कार्यवाही में उनि.राजेन्द्र सिरसाठ के नेतृत्व में आर.908 विनित जैन,आर.205 दीपक तोमर, आर.1019 आशीष राठौर, आर.230 अरमान एवं आर. 993 रिपुसुदन सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment