कार से अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा जिला खरगोन में अवैध शराब परिवहन पर पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी जिला खरगोन को निर्देशित किया गया था ।
इसी तारत्मय में दिनांक 27.11.20 को थाना प्रभारी को दैहात कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति कार से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब लेकर भीकनगांव तरफ लेकर आ रहे है ।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी भीकनगॉव निरीक्षक श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में सउनि हरिप्रसाद पाल, आर. 876 चोलाराम, आर. 862 राजु को शामिल किया गया ।
मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया, जहॉ ग्राम बोरूठ के आगे पहुँचकर, मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर खेतो से झाडियो की आड़ से देखा तो मुखबीर द्वारा बताये हुलिये कि एक कार आती दिखी, जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा । जिसमें एक व्यक्ति कार से कूदकर भाग गया । पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कादर पिता रोशन खान मुसलमान उम्र 36 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास ढकलगांव थाना सनावद का होना बताया तथा फरार के बारे में पूछताछ करने पर उसका साथी का नाम कालु उर्फ जितेन्द्र पिता हरलाल जाति भील निवासी साईखेड़ा थाना चैनपुर का होना बताया । कार क्रमांक MP-12-CA-4874 को चैक करने पर उसमें पीछे कि डिक्की में छुपाकर रखे कुल 08 कार्टुन मिले जिनको खोलकर देखा तो उसमें 02 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हीस्की शराब व 06 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 08 पेटी कुल किमती 24160/- रूपये की मिली तथा कार क्रमांक MP-12-CA-4874 किमती 300000/- रुपये को विधिवत जप्त की गई ।
पकडे गये आरोपी कादर पिता रोशन से शराब का परिवहन करने के संबंध में पुछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट के तहत दंड़नीय होने से आरोपी के विरूद्ध थाना भीकनगॉव पर अपराध क्रमांक 545/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पकडने में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भीकनगॉव निरीक्षक श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में सउनि.हरिप्रसाद पाल,आर.876 चोलाराम,आर. 862 राजु का विशेष सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment