विकास कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा


खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गत वर्ष एवं वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक दो चरणों में जनपदवार आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने प्रत्येक जनपदवार उपयंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में गत वर्षों से लंबित विकास कार्यों को नवंबर माह तक प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इनमें कपिलधारा कूप, सुदूर सड़क और मनरेगा योजनांतर्गत प्रारंभ किए कार्य शामिल है। भीकनगांव व गोगावां जनपद के विकास कार्य खासकर वर्ष 2017-18 से लंबित पड़े है। इसके लिए जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री व सचिवों के साथ पृथक से बैठकर स्थानीय स्तर पर समीक्षा कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी के बारे में उपयंत्रियों से विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने दो माह में सुदूर सड़क, पीएम आवास, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन व कपिलधारा कूप जो अंतिम चरणों में है, उन्हें हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार, ग्रामीण सेवा यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी, जगदीश पंवार, समस्त जनपद सीईओ, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे।


रोलिंग और वायब्रेटर के छोटे-छोटे वीडियों बनाकर भेजे


बैठक में कलेक्ट श्रीमती अनुग्रहा ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सुदूर सड़क के निर्माण कार्यों में कार्यपालन यंत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए रोलिंग और वायब्रेटर करने के छोटे-छोटे वीडियों बनाकर उन्हें भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा आगामी समय में आयोजित होने वाली बैठक के लिए समस्त उपयंत्रियों से कहा कि संबंधित निर्माण कार्य के फोटो अपने मोबाईल में रखें और आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रदर्शन करें। इसके अलावा जनपद सीईओ और सहायक यंत्री दोनों मिलकर मनेरगा की रिपोर्ट निकालकर पृथक से समीक्षा करेंगे। आगामी समय में आयोजित होने वाली बैठक में सभी सीईओ पीपीटी के माध्यम से प्रगति रत कार्यों पर आधारित पीपीटी बनाएंगे और उसका प्रस्तुतिकरण बैठक के दौरान किया जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 107 पेयजल योजनाओं का किया वर्चुअल भूमिपूजन



खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार प्रातः 10.30 बजे भोपाल स्थित मिंटो हाल में 18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन किया। प्रदेश के 18 जिलों के लिए 117.983 करोड़ रुपए की लागत की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं में बालाघाट जिले की 17, सीहोर जिले की 13, बैतूल व छिंदवाड़ा जिले की 12-12, खरगोन जिले की 8, सिवनी जिले की 7 उज्जैन व नरसिंहपूर जिले की 6-6, बड़वानी जिले की 5, दमोह व सतना जिले की 4-4, टीकमगढ़ जिले की 3, विदिशा, श्योपुर, मंडला व शाजापुर जिले की 2-2 तथा झाबुआ व पन्ना जिले की 1-1 पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इसी के अंतर्गत विकासखंड गोगावां के ग्राम बीड बुजुर्ग में 88.04 लाख की पेयजल योजना के भूमिपूजन में स्थानीय सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधी, ग्रामवासी एवं विभाग के जिला सलाहकार दिग्विजय दसौंधी, विकासखंड समन्वयक विजय पाटीदार, उपयंत्री सुशीला अवासे उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023 तक समग्र ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सतत रूप से जल संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से अंशदान देने किया आव्हान


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर माताएं और बहनें ही घर के लिए पेयजल के प्रबंध का कार्य करती हैं इसलिए उन्हें इन पेयजल योजनाओं के क्रियांवित होने से विशेष राहत मिलेगी। आगामी 6 महीनों में योजनाओं का क्रियान्वयन पूरा होगा। पेयजल योजनाओं के सफल और संचालन और संधारण के लिए ग्रामवासियों से अंशदान देने का भी आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक भी योजना के तहत स्वच्छ पेयजल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


आईटीआई में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए 3 दिनों की छूट


खरगोन। शासकीय आईटीआई खरगोन में सत्र 2020-21 में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए तीन दिन 14 से 16 अक्टूबर तक के लिए छूट प्रदान की गई है। संस्था में संचालित व्यवसायों में प्रवेश लेने के लिए पात्र अभ्यर्थी जिनकी आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से अधिक हो तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, वे एमपी ऑनलाईन के माध्यम से ओपन रजिस्ट्रेशन मे त्रुटी सुधार, च्वाइस फिलिंग, संस्था एवं व्यवसायों का प्राथमिकता क्रम चयन कर सकता है। संस्था में प्रवेश लेने वाले आवेदक जिस संस्था में प्रवेश लेना चाहते हो उस संस्था में 18 अक्टूबर तक उपस्थित होकर पेार्टल पर मार्क कराने के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दिया जाएगा। पूर्व में पंजीकृत ऐसे आवेदक जिन्हें प्रवेश प्रकिया में किसी भी चरण में किसी भी आईटीआई मे प्रवेश न मिला हो, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग न लिया हो वे भी आईटीआई में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। आवेदक किसी शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर रिक्त सीटों पर 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www.mpskills.gov.in एवं www.dsd.mp.gov.in तथा iti.mponline.gov.in पर जानकारी देखी जा सकती है।


Comments