विधि महाविद्यालय प्रवेश के लिए लिंक हुई ओपन
खरगोन। खरगोन विधि महाविद्यालय में एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लिंक ओपन हो चुकी है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि पात्र विद्यार्थी एमपी ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन करवाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। ज्ञात हो कि खरगोन में विधि महाविद्यालय प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त होती है। इसलिए पाठ्यक्रम के लिए लिंक ओपन कर दी गई है।
देवी अहिल्या ने 3 परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने गत गुरूवार देर शाम को संबंधित महाविद्यालयों में अध्ययनरत 10 परीक्षाओं के परिणाम गुरूवार को घोषित किए है। इनमें एमएससी बायों केमेस्ट्री सेमेेस्टर-2, एमएससी केमेस्ट्री सेमेेस्टर-2 एवं बीएसडब्ल्यूडी द्वितीय वर्ष सहित अन्य 7 परीक्षाओं के परिणाम शामिल है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।
शुक्रवार को हुई ढ़ाई हजार क्विंटल कपास की आवक
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को ढ़ाई हजार क्ंिवटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को मंडी में कुल 153 वाहन व 46 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान ढ़ाई हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5100 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि शुक्रवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1813, न्यूनतम भाव 1555 व औसत भाव 1620 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1225-1225 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1246, न्यूनतम भाव 900 व औसत भाव 1070 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4001, न्यूनतम भाव 3200 व औसत भाव 3560 रहा।
तिवारी को किया ईव्हीएम नोडल अधिकारी नियुक्त
खरगोन। नेपानगर में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदानकर्मियों की मांग अनुसार जिले के अधिकारी व कर्मचारी चुनाव संपादित कराएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खरगोन के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी को ईव्हीएम नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री तिवारी निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादित करेंगे।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत हाथ धुलाई का हुआ कार्यक्रम
खरगोन। गत गुरूवार अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर ग्राम पंचायत मांगरूल बुजुर्ग की आंगनवाड़ी केंद्र में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के साबुन से हाथ धुलाएं गए और उन्हें कोविड-19 के बारे में जानकारियां दी गई। बच्चों को कहा गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए हमें बार-बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए।
Comments
Post a Comment