विधायक सचिन बिरला ने किया रक्तदान, प्रमाण पत्र भी किए वितरित 

बैडिया( राजेन्द्र नामदेव)। राष्ट्रीय सेवा योजना श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को श्री रेवा गुर्जर हायर सेकंडरी स्कूल बेड़िया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिरला ने कहा कि रक्तदान से हम अनेक घायलों और बीमार लोगों को असामयिक मृत्यु से बचा सकते हैं। किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने से बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता। रक्तदान बड़े पुण्य का कार्य है। बिरला ने कहा कि क्षेत्र में ब्लड बैंक की अत्यंत आवश्यकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सनावद में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र के बड़े हिस्से से इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग, सनावद- मूंदी और सनावद - खरगोन रोड गुजरता है। इस कारण दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में घायलों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए सनावद के शासकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। ब्लड बैंक की स्थापना से क्षेत्र में बड़ी संख्या में घायल लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड डोनेटरो को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए । रक्तदान शिविर में पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, समाजसेवी नंदूजी छापरिया, रामू सेठ, पुनाजी मंडलोई, प्राचार्य बलिराम पटेल, रासेयो अधिकारी अमित बड़ेकर, मुशर्रफअली, योगेश शाह, मोहन चौधरी, अशोक चौधरी आदि उपस्थित थे। रक्तदान का कार्य डॉ. हेमेंद्र मुछाला, स्वास्थ्य कर्मी राकेश गुर्जर, कीर्ति चौहान, संतोष चौहान द्वारा किया गया।


Comments