उद्योग स्थापित करने के लिए अप्रवासी भारतीयों को मिलेगी सुविधाएं

खरगोन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यहीं स्थिति अन्य देशों में रही थी। ऐसे हालातों में ऐसे भारतीय नागरिक, जो अन्य देशों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में अपना उद्योग या व्यवसाय छोड़कर अपने-अपने प्रदेश वापस चले आए थे। ऐसे अप्रवासी नागरिकों के लिए मप्र शासन व भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास प्रारंभ किए है। इसी के मद्देनजर जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि जो व्यक्ति स्वयं का उद्योग या सेवा प्रारंभ करने के इच्छुक है, वे ष्शासन की उद्योग नीति की सुविधाओं की जानकारी ले सकते है। इसके लिए ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की प्रबंधक चंचल अग्रवाल के नंबर 9685407603 पर संपर्क कर सकते है।


जिले में अब तक 56 हजार से अधिक लिए सैंपल


खरगोन। कोरोना संक्रमण की पहचान कर उनके उचित उपचार के लिए जिले में अब तक 56 हजार 911 सैंपल सैंपल लिए गए है। इनमें से 52 हजार 76 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 3795 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 16 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3795 मरीज है। इनमें 3627 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि 60 की मृत्यू एवं 108 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 447 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 539 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 95 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


प्रदेश में रोजगार सृजन कार्यक्रम में जिला अव्वल


खरगोन। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में खरगोन जिला प्रथम स्थान पर है। योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त वार्षिक लक्ष्य माह सितंबर 2020 में पूर्ण किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि 20 अक्टूबर को जारी जिलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट में खरगोन जिले ने सबसे ज्यादा 109.62 प्रतिशत कार्य किया है।


7 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित


खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से गत शुक्रवार को फिर 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। इन परीक्षाओं में बीकॉम प्रथम वर्ष एवं बीएससी तृतीय वर्ष सहित अन्य 5 परीक्षाओं के परिणाम शामिल है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपना परीक्षा परिणाम देस सकते है।


Comments