उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की सीट संख्या में वृद्धि संबंधी जारी किए निर्देश

खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश नियम/मार्गदर्शिका सिद्वांत 2020-21 की कंडिका के अनुक्रम में 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सीट संख्या में वृद्धि के निर्देश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालय तथा समस्त शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति के सचिव को दिए है। विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय, शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों की सीट संख्या में शासन स्तर से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं शासकीय महाविद्यालय, शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान आवश्यक होने पर उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा कर पाठ्यक्रमवार/विषयवार वर्तमान में पोर्टल पर प्रदर्शित कुल मूल सीटों का 30 प्रतिशत सीट संख्या तक वृद्धि कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के संचालित पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि के लिए संबंधित विश्विद्यालय को आवेदन करेंगे तथा विश्व विद्यालय की अनुमति से सीट संख्या में वृद्धि की जा सकेगी।


इन शर्तों के अधीन की जा सकेगी सीटों में वृद्धि


शुक्‍ल ने कहा कि शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों एवं जनभागीदारी द्वारा संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि विभिन्न शर्तों के अधीन की जा सकेगी। इनमें महाविद्यालय में अधोसंरचना, कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की पर्याप्त व्यवस्था। शिक्षण के लिए प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक व अतिथि व्याख्याता की पर्याप्त व्यवस्था। परीक्षा संचालन के लिए समुचित सुविधा। जनभागीदारी समिति से आवश्यक अनुमति एवं राशि प्राप्त की जाना तथा जनभागीदारी द्वारा संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के लिए सीट वृद्धि की संबंद्धता संबंधित विश्वविद्यालय से प्राप्त करना प्राचार्य का दायित्व होगा। डॉ. शुक्ल ने कहा कि समस्त विश्‍वविद्यालय अपने क्षेत्राधिकार के अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों में सीट वृद्धि को पोर्टल पर अद्यतन कर ऑनलाईन सत्यापन 12 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित


खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीएससी द्वितीय वर्ष के रेग्यूलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम गत मंगलवार को घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है।


Comments