ट्रेन में सवार यात्री का पर्स चुराने वाले आरोपी को भेजा जेल
विदिशा। श्रीमान राकेष सनोडिया जेएमएफसी विदिशा द्वारा ट्रेन में सवार यात्री का पर्स चुराने वाले आरोपी को जेल भेजा गया।
मीडिया सेल प्रभारी गार्गी झा द्वारा बताया गया कि दिनंाक 26.02.2020 को ट्रेन महामना एक्सप्रेस नंबर 22163 जनरल कोच में सांची से विदिशा के बीच में फरियादी अजीत तिवारी पुत्र शोभनाथ तिवारी निवासी जिला अनूपपुर का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें 1900 रूपए नगद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और वोटर कार्ड थे। जिसकी रिपोर्ट उसने जीआरपी थाने में लिखाई थी। दिनांक 09.10.2020 को आरोपी विशाल विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा उक्त अपराध में गिरफ्तार कर दिनांक 23.10.2020 तक जेआर चाहा जो न्यायालय द्वारा स्वीकार कर आरोपी विशाल को उक्त अवधि के लिए जेल भेजा गया।
शासन की ओर से श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ विदिशा द्वारा पैरवी की गई, जिस पर से श्रीमान राकेष सनोडिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी विशाल विश्वकर्मा को दिनांक 09.10.2020 से दिनांक 23.10.2020 तक के लिए जेल भेजा गया।
ट्रेन में सवार यात्री का मोबाईल चुराने वाले आरोपी को भेजा जेल
विदिशा। श्रीमान राकेष सनोडिया जेएमएफसी विदिशा द्वारा ट्रेन में सवार यात्री का मोबाईल चुराने वाले आरोपी को जेल भेजा गया।
मीडिया सेल प्रभारी गार्गी झा द्वारा बताया गया कि दिनंाक 18.03.2019 को सुबह 11ः44 पर ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस नंबर 12409 सीट नंबर 57 से विदिशा में फरियादी बिहारी जोशी पुत्र कमल जोशी निवासी भाटापारा छत्तीसगढ़ का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओपो मोबाईल फोन चोरी कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट उसने जीआरपी थाने में लिखाई थी। दिनांक 09.10.2020 को आरोपी विशाल विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा उक्त अपराध में गिरफ्तार कर दिनांक 23.10.2020 तक जेआर चाहा जो न्यायालय द्वारा स्वीकार कर आरोपी विशाल को उक्त अवधि के लिए जेल भेजा गया।
शासन की ओर से श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ विदिशा द्वारा पैरवी की गई, जिस पर से श्रीमान राकेष सनोडिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी विशाल विश्वकर्मा को दिनांक 09.10.2020 से दिनांक 23.10.2020 तक के लिए जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment