स्प्रिट का अवैध परिवहन करते आरोपी पकड़ाए


बड़वाह/खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध शराब निर्माण एवं क्रय विक्रय करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश इस सप्ताह मे प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य मे इन्दौर जोन के सभी जिलों मे उपरोक्त अवैध व्यवसाय मे लिप्त लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा दिए गए थे, जिसके परिपालन मे उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा समस्त अनुविभागिय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन एवं समस्त थाना प्रभारियों को इस संबंध मे लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है । 


   विगत रात्रि मे बड़वाह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि,एक तुफान गाड़ी मे कुछ लोग अवैध रूप से प्लास्टिक की कैनो मे स्प्रिट (ओ.पी.) लेकर बड़वाह से धनगांव की तरफ जाने वाले है । थाना प्रभारी बड़वाह संजय द्विवेदी द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार,अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरासिया एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह द्वारा तत्काल दो टीमों का गठन कर नावघाटखेड़ी के पास खंडवा रोड़ पर चैकिंग लगाई गई । 


उपरोक्त चैकिंग के दौरान तुफान गाड़ी क्रमांक MP-10-BA-4519 के आने पर उसे रोका गया तो उसमे बेठा एक व्यक्ति उतरकर भाग गया तथा तुफान गाड़ी चला रहे ड्रायवर युसूफ पिता इकबाल खान उम्र 40 साल निवासी - सैयद गली बड़वाह को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जबकि तुफान में बैठा एक आरोपी फरार हो गया । तुफान वाहन के आगे आगे पुलिस की चौकसी करते हुवे चल रहे थे, जो दो आरोपी मौके से फरार हो गए । पकडे गये वाहन को चैक करने पर उसमे प्लास्टिक की 10 केनों में स्प्रिट भरा हुआ पाया गया । पकडे गये आरोपी युसूफ से स्प्रिट का परिवहन एवं कब्जे में रखने संबंध में दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर नहीं होना बताया । । 


गिरफ्तार आरोपी - युसूफ पिता इकबाल खान उम्र 40 साल निवासी – सैयद गली बड़वाह


मौके से फरार आरोपी – 


  1. गुड्डु मुसलमान निवासी – टावरबैड़ी बड़वाह


  2. वसीम मुसलमान निवासी – जामा मस्जिद के पास बड़वाह


  3. सुरज कहार निवासी – बजरंग घाट बड़वाह


जप्ती सामग्री – 1. प्लास्टिक की 10 केनो मे भरा स्प्रिट 310 लीटर कीमती – 77,500 रूपए


  2. तुफान वाहन क्रमांक MP-10-BA-4519 कीमती 4,00,000 रूपए


पुलिस टीम जिसके द्वारा उपरोक्त सफलता अर्जित की है – प्रकरण के आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री संजय द्विवेदी,उनि.रामआसरे यादव,उनि.रामजीलाल डुडवे,प्रआर.कपिल अहिरवार,आर.अजय बेस,आर.घनश्याम चन्द्रवंशी,आर.धर्मेन्द्र यादव,आर.विनोद गोड़,आर.कैलाश सागरिया,आर.राजु मेहता,आर.दीपक बेस,आर.संदीप विश्वकर्मा, आर.रघवीर रावत,आर.संतोष बामनिया का विशेष योगदान रहा ।


Comments