सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का निःशुल्क पंजीयन
खरगोन। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा एमएसएमई उद्योगों को पूंजी निवेश तथा वार्षिक टर्नओवर के हिसाब से परिभाषित किया गया है। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 26 जून को जारी अधिसूचना अनुसार उद्योगों का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकरण किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री मंडलोई ने बताया कि जुलाई 2020 से प्रभावी अधिसूचना अनुसार संयंत्र एवं मशीनरी में 1 करोड़ तक पूंजी निवेश और 5 करोड़ तक टर्न ओवर वाले उद्योगों को सूक्ष्म श्रेणी माना गया है। ऐसे उद्यम/उद्योग जिनमें संयंत्र और मशीनरी में पूंजी निवेश 10 करोड़ और वार्षिक टर्नओवर 50 करोड़ तक होने पर लघु उद्योग तथा 50 करोड तक पूंजी निवेश ओर 250 करो़ड तक का टर्नओवर वाले उद्योगों को मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया गया है। उद्योगों का निःशुल्क पंजीयन Udyamregistration.gov.in पर किया जा रहा है। जिले में उद्योगों को पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन के लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में 511 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3881 मरीज है। इनमें 3719 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 63 की मृत्यू एवं 99 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 511 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 568 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 52 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
नेपानगर उपचुनाव में ड्यूटी करने वालों के लिए आज बसें होंगी रवाना
खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर श्री एमएल ने बताया कि आज रविवार दोपहर 12 बजे जिले से सारणी अनुसार स्थानों से बस रवाना होगी, जो शाम 4 बजे बुरहानपुर पहुचेंगी। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे निर्धारित समय पर उपस्थित होवें। यह बसें खरगोन व भगवानपुरा विधानसभा के कर्मचारियों के लिए नवग्रह मेला मैदान, भीकनगांव के कर्मचारियों के लिए एसडीएम कार्यालय के सामने भीकनगांव तथा बड़वाह व महेश्वर विधानसभा के कर्मचारियों के लिए नगर पालिका कार्यालय बड़वाह में लगेंगी।
स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में 11 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड पारित
खरगोन। शनिवार को आयोजित हुई ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में 7 लाख से अधिक राशि का अवार्ड पारित हुआ है। एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने बताया कि माह अक्टूबर के अंतिम शनिवार को आयोजित हुई ऑनलाईन निरंतर लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए तहसील न्यायालय खरगोन में 2 खंडपीठ एडीजे श्री सुभाष सोलंकी एवं सीजेएम श्री आशीष दवंडे की गठित की गई थी। लोक अदालत में लंबित मामलों में श्रम विवाद के 9 प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति के 5, विद्युत अधिनियम व आपराधिक शमनीय के 3-3 तथा दीवानी के 2 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल लंबित 22 प्रकरणों का निराकरण कर 11 लाख 73 हजार 897 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में कुल 25 व्यक्ति लाभांवित हुए।
Comments
Post a Comment