सोने और चांदी के नकली सिक्के लोगों को देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
खरगोन। आम जनता की गाडी कमाई का पैसा अलग अलग तरीको से ठगने वाले गिरोहो की पतारसी एवं ठगी करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह के द्वारा जिलें में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त अभियान के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे कि, आम जनता को ठगने वाले गिरोहो पर लगातार नजर रखे और इनके द्वारा ठगने की कोई भी रिपोर्ट आने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें ।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.10.20 को फरियादी हरीश गंगवाने पिता रमेशचंद गगवाने निवासी गणगौर घाट बडवाह ने थाना बडवाह पर रिपोर्ट किया था कि, एक अज्ञात पुरुष एवं एक महिला ने उसको चॉदी के पाँच सिक्के देकर कहा कि, हमें जमीन के अंदर से सोने व चॉदी के बहुत सारे सिक्के मिले हैं, जो तुम्हे लेना हो तो सस्ती कीमत पर दे देगें । फरियादी द्वारा उक्त सिक्के असली चॉदी के पाये जाने पर दूसरी मुलाकात में उक्त पुरुष एवं महिला से फरियादी ने 50000/- रुपये देकर सोने जैसे दिखने वाले पीतल के 20 सिक्के लिये । उक्त्त महिला एवं पुरूष ने किसी को बात न बताने की शर्त पर दो तीन दिन बाद और अधिक सिक्के देने के लिये मोबाईल के माध्यम से बात करने का बोला और करीब 25 लाख रुपये लाने का फरियादी को बोलकर पाँच किलो सोने के सिक्के देने का लालच दिया। किन्तु फरियादी को शक होने पर उसके द्वारा उपरोक्त 20 सिक्के दुकान पर सोने - चॉदी की दुकान पर जाकर सोनार से चैक कराया तो पीतल की धातु के निकले । इस पर पर फरियादी द्वारा दिनांक तब उसने थाना बड़वाह पर फरियादी हरीश गंगवाने पिता रमेशचंद गगवाने निवासी गणगौर घाट बडवाह की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह पर अपराध क्रं. 555/20 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर) श्री डॉ. नीरज चौरसिया तथा अनु. अधि. (पुलिस) बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ठगी करने वाले गिरोंह के आरोपियों की धरपक्कड़ करने हेतु थाना प्रभारी बड़वाह श्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठीत की गई ।
थाना प्रभारी बड़वाह श्री संजय द्विवेदी द्वारा आरोपियों की धरपक्कड़ करने हेतु जाल बिछाकर फरियादी को समझाईश दी कि, वह आरोपियो द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर बातचीत कर उन्हें और सोने के सिक्के देने के लिये बुलाये एवं हम वहॉ पर मौजूद रहेंगे । इस पर फरियादी हरीश गंगवाने द्वारा उसे सिक्के देने हेतु रेल्वे ब्रिज के पास नावघाटखेड़ी बड़वाह पर बुलाया , आरोपीगण जैसे ही वहॉ पर पहॅुचे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर धर दबोचा ।
पकड़ में आये आरोपीगणों ने अपने नाम क्रमश : (1) बिखा उर्फ भीका पिता नटू जाति डावी मारवाडी उम्र 35 साल निवासी संजय नगर(संगम) बडौदा गुजरात, (2) लक्ष्मण पिता हीरा राठौर उम्र 45 साल निवासी मोरटक्का थाना मान्धाता जिला खण्डवा , (3) गोविन्द पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 22 साल निवासी मोरटक्का थाना मान्धाता जिला खण्डवा तथा (4) मीराबाई पति गुलशन राठौर उम्र 65 साल निवासी खुडियाल नगर बडौदा गुजरात का होना बताया ।
आरोपीगणों से उनके तरीके का पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया की वह एक गिरोह के सदस्य के रूप में होटल बाजार एवं दुकानो के आसपास घूमकर ऐसे व्यक्ति को शिकार के रुप मे चुनते है, जो गाडी से चल रहा हो अथवा उसका रहन सहन धनवान व्यक्ति जैसा हो फिर उस व्यक्ति से बातचीत करके उसे विश्वास दिलाते है कि इनको जमीन के अंदर से गडे हुये सोने एवं चादी के सिक्के मिले है और वो इसे सस्ती कीमत पर दे देगें । गिरोह के सदस्य उस व्यक्ति को नमूना के तौर पर कुछ सिक्के पहली मुलाकात मे देते है और जब व्यक्ति उनको चैक कराने पर असली सिक्के होना पाता है तब मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क करके दूसरी या तीसरी मुलाकात में अपने शिकार से मोटी रकम लेकर उसे नकली सिक्के देकर रफूचक्कर हो जाते है ।
गिरफ्शुदा अपराधियों से की गयी पूछताछ में इन्दौर, धार जिले सहित प्रदेश के अन्य स्थानो एवं महाराष्ट्र में कुछ स्थानो पर बारदाते करने की प्रारम्भिक जानकारी दी गयी है संबंधित जिलो को आरोपीयों के बारे में जानकारी देकर तस्दीक की जा रही हैं । उपरोक्त गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार है जिनकी तलाश की की जा रही हैं ।
आरोपीयो के कब्जे से से निम्न सामग्री तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया हैं -
1- चॉदी के ब्रिटिश कालीन सिक्के – 05 नग
2- सोने के सिक्के प्रत्येक का बजन लगभग 1.5 ग्राम- 20 नग
3- सोने के जैसे दिखने वाले पीतल के सिक्के - 06 किलो लगभग
4- मोबाईल फोन – 05
5- घटना मे प्रयुक्त वाहन – आटो क्रमांक MP12-R-2819
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम -
1. बिखा उर्फ भीका पिता नटू जाति डावी मारवाडी उम्र 35 साल निवासी संजय नगर(संगम) बडौदा गुजरात ।
2. लक्ष्मण पिता हीरा राठौर उम्र 45 साल निवासी मोरटक्का थाना मान्धाता जिला खण्डवा ।
3. गोविन्द पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 22 साल निवासी मोरटक्का थाना मान्धाता जिला खण्डवा
4. मीराबाई पति गुलशन राठौर उम्र 65 साल निवासी खुडियाल नगर बडौदा गुजरात ।
घटना का खुलाशा करने तथा आरोपियों का गिर. करने में निरीक्षक संजय द्विवेदी, उनि वरुण तिवारी थाना प्रभारी बलकवाडा, उनि रामआसरे यादव, उनि रामजीलाल डुडवे, उनि मिथुन चौहान, उनि डाँली गिरी, प्रआर. शक्तिसिंह, प्रआर. दिलीप गांगले , आर.विनोद, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. अजय़ बैस, आर. घनश्याम, आर. कैलाश सागरिया, आर. राजू मेहता, आर. संदीप विश्कर्मा, आर. दीपक बैस, आर. मनोज पटेल, आर.संतोष बामनिया आर. लोकेश वास्कले, आर. दुर्गाविजय, महिला आर. कामिनी, सैनिक नरेन्द्र, सैनिक ईश्वर एवं सायबर सेल खरगोन आर. अमित श्रीपाल का विशेष भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment