सोमवार को हुई 4 हजार क्विंटल कपास की आवक

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में सोमवार को 4 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को मंडी में कुल 270 वाहन व 77 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5702 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव श्री किरार ने बताया कि सीसीआई ने सोमवार से कपास की खरीदी शुर कर दी है। सीसीआई ने सोमवार को 10 वाहन एवं 5 बैलगाड़ी का कपास खरीदा।


जिले में 3500 से अधिक व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए


खरगोन। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। वहीं स्वस्थ्य होने वाली संख्या बढने लगी है। अब तक जिले में 3500 से अधिक व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की पुष्टि की गई है तथा 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3750 मरीज है। इनमें 3508 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 58 की मृत्यू एवं 184 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 515 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 539 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 123 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


कर्मचारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण 21 से होगा प्रारंभ


खरगोन। नेपानगर में होने वाले उपचुनाव में जिले के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन का कार्य संपादित किया जाना है। इसके लिए इन कर्मचारियों के लिए दो चरणों में प्रशिक्षण रखा गया था। पहले चरण का प्रशिक्षण संपन्न होगा चुका है। वहीं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि 21 अक्टूबर को बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण बड़वाह की सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में, भीकनगांव विधानसभा के कर्मचारियों का 22 अक्टूबर को भीकनगांव की उत्कृष्ट उमावि में तथा खरगोन विधानसभा के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 23 को खरगोन की संत जूद हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न होगा। प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक रहेगा।


 


Comments