स्नातक प्रथम व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए समय सारणी की जारी
खरगोन। सत्र 2020-21 के अंतर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय व निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए संशोधित समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी अनुसार सीएलसी तृतीय चरण स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तथा सीएलसी तृतीय चरण स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए 14 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्के ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालयों को कार्यवाही पूर्ण करना है।
अब 15 अक्टूबर तक घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
खरगोन। सत्र 2019-20 के अंतर्गत स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के असाईनमेंट/आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम 30 सितंबर तक घोषित करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब इन परीक्षा परिणामों की तिथि में वृद्धि करते हुए 15 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्के ने समस्त अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दी है।
योजनाओं से संबंधित सभी जिज्ञासाओं को पूरा करने के दिए निर्देश
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्के ने समस्त अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण एवं मेधावी योजना से लाभांवित होने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों की इस योजनाओं से संबंधित सभी जिज्ञासाओं को पूरा करें और समुचित निराकरण महाविद्यालय स्तर पर ही यथा संभव किया जाएं।
बीकॉम और बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत बुधवार को बीकॉम और बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष के रेग्यूलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है।
Comments
Post a Comment