स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन अध्यापन जारी
खरगोन 05 अक्टूबर 2020। सत्र 2020-2021 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गत 1 अक्टूबर से पहले दौर का ऑनलाईन अध्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया है। ये कक्षाएं 30 नवंबर तक चलेंगी। इस अवधि में प्रत्येक विषय की 2 इकाईयां पूर्ण की जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टॉफ की सुरक्षा के दृष्टिगत विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। विद्यार्थी अपने विषय के प्राध्यापकों से संपर्क स्थापित कर ऑनलाईन कक्षाओं के आयोजन एवं समय सारिणी के विषय में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके द्वारा ऑनलाईन कक्षा में उपस्थित होने पर ही मान्य की जाएगी।
स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक करें ऑनलाईन आवेदन
खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र की हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाईन आवेदन ही कर सकेंगे। सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in एवं http://www.scholarships.gov.in नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।
निष्ठा प्रशिक्षण आज से होगा प्रारंभ
खरगोन। स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण आज मंगलवार से प्रारंभ होगा। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त डाईट प्राचार्य एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में केवल डाईट प्राचार्य, प्रशिक्षण प्रभारी डाईट, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी अकादमिक एवं जिला शिक्षा केंद्र के प्रोग्रामर ही सहभागिता करेंगे। वहीं शेष बीआरसी एमआईएस कोर्डिनेटर विकासखंड, बीएसी, सीएसी एवं शिक्षक यू-ट्यूब के माध्यम से प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment