सिवरेज व जल सप्लाय के कार्यों का सीएमओ करें नियमित विजिट
खरगोन। नगरीय निकायों में चल रहे सिवरेज व जलावर्धन के निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में बैठक आयोजित की। बैठक में पीआईयू के कार्यपालन यंत्री बंशीलाल जायसवाल ने महेश्वर, मंडलेश्वर और बड़वाह में सिवरेज योजनांतर्गत बनने वाले इंटेकवेल और पंपिंग स्टेशन के बारे में जानकारी दी। इनक कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने संबंधित सीएमओ से चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सीएमओ उनके नगरीय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रत्येक दिन का शेड्यूल तय करें और उसी के अनुरूप हर दिन विजिट करने के पश्चात फोटो न सिर्फ एकत्रित करें, बल्कि उन्हें भी वाट्सअप पर भेजे जाएं। साथ ही रोड़ रेस्टोरेशन में निर्माण कार्य करने वाली कंपनियां अपनी मर्जी से खुदाई के कार्य कर रही है। इसके लिए पृथक से सीएमओ कंपनी के अधिकारियों से आगामी कार्ययोजना का प्लॉन लेकर आम नागरिकों के लिए वैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएल सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर व डूडा प्रभारी मिलिंद ढ़ोंके, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ और एमपीयूएसआईपी के अधिकारी उपस्थित रहे।
महेश्वर व मंडलेश्वर सीएमओ ने बताई व्यथा
बैठक के दौरान महेश्वर सीएमओ राजेंद्र मिश्रा और मंडलेश्वर सीएमओ घनश्याम मचान ने निर्माण कार्यों के संबंध में व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय को बिना जानकारी दिए निर्माण एजेंसी शहर में कहीं पर भी खुदाई कर देती है, जिससे नागरिकों को असुविधा होती है और जवाब निकाय को देना पड़ता है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य 48 घंटे के भीतर कर दिया जाता है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि नियमित विजिट कर योजना का प्रारूप अपने पास रखें और उसके अनुरूप कार्य नहीं होने पर एफआईआर तक की कार्यवाही करें।
अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की
बैठक के दौरान शहरी विकास अभिकरण के अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, शहरी पेयजल और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में नपा खरगोन, बड़वाह और नगर परिषद मंडलेश्वर की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में खरगोन नपा में चल रहे अमृत योजना का कार्य 92 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
एक माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा कोविड-19 जागरूकता अभियान
खरगोन। प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। इधर शीत ऋतु भी दस्तक दे रही है, जिसके कारण वातावरण का तापमान कम होगा और यह समय कोरोना वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे भी कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि गुरूवार 22 अक्टूबर से निरंतर एक माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से समस्त ग्राम, मजरे, टोले तक यह अभियान चलाते हुए आमजन को जागरूक किया जाएगा। विगत माह में आयोजित जागरूकता अभियान से आगे बढ़कर आमजन को व्यवहार परिवर्तन के लिए समझाईश जाएगी कि दो गज की दूरी क पालन करें, मास्क पहने, साबुन व सेनेटाईजर से हाथों को अच्छी तरह से धोएं। साथ ही आंख, नाक व मुंह को छूने से बचाना, श्वसन संबंधी शिष्टाचार करना, एक-दूसरे को मनोवैज्ञानिक सहयोग करना आदि के संबंध में विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियां यथा-रैली, दीवार लेखन, पोस्टर बेनर, लाउड हेलर से उद्घोषणा एवं शपथ की जाएगी।
सावधानी में ही सुरक्षा है
जिला पंचायत श्री बेनल ने कहा कि आमजन की धारणा है कि कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म हो चुका है अथवा वायरस जा चुका है। इस अवधारणा को तोड़ने, उन्हें जागरूक करने एवं सरकार की पंच लाईन जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं से अवगत कराया जाएगा।
भीकनगांव विधानसभा के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत कर्मचारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हो चुका है। गुरूवार को भीकनगांव की शासकीय उत्कृष्ट उमावि में भीकनगांव विधानसभा के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमशः 1, 2 व 3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में 18 पीठासीन अधिकारी, 46 मतदान अधिकारी-1, 88 मतदान अधिकारी-2 एवं 59 मतदान अधिकारी-3 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। पहली पाली में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 का प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पाली में मतदान अधिकारी क्र.2 व क्र.3 का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चला। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे एवं सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment