सिंघम टीआई के आने से अवैध कारोबार हुआ बंद
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। भगवानपुरा थाने पर टीआई के रूप में एक अपनी अलग ही पहचान बनने वाले टीआई जिनको लोग कोरोना कॉल में सिंघम के नाम से जानने लग गए है।भगवानपुरा थाने के प्रभारी टीआई वरुण तिवारी ने सितम्बर 2019 में यहाँ अपना पद भर ग्रहण किया था तब से आज तक भगवानपुरा थाने के अंतर्गत पूरे एक साल से गावो में चलने वाला सट्टा पूरी तरह से बंद कर रखा है वही तिवारी जी के एक साल के कार्यकाल में उन्होंने लाखो का गांजा व हथियार का अवैध कारोबार पकड़ा व ऐसे ही कई लड़ाई झगड़ो व अवैध शराब,काली रेत,जैसे दो नम्बर के कामो पर प्रतिबन्ध लगा रखा था जिससे जनता भी उनके कामो से बहुत खुशी थी। छेत्र के लोगो ने बताया कि कोरोना महामारी में टीआई वरुण तिवारी व उनकी टीम ने 24 घण्टे काम किया छेत्र के लोगो को महामारी से बचाया उनके इस कार्यशैली प्रसंसा लायक थी।इस एक साल में सभी लोगो के दिलो में जगह बना ली थी।वही इसके पहले तिवारी रतलाम व बालाघाट से भगवानपुरा आए अब वो बालकवाड़ा थाने पर अपनी सेवाएं देंगे।
हाथ धुलाई दिवस पर दिलाई शपथ
भगवानपुरा। समीप ग्राम भग्यापुर की शा. हाई स्कूल में 15 अक्टूबर की विश्व हाथ धुलाई दिवस का सम्प्पन हुआ जिसमें कार्यक्रम के तहत " सभी के लिये स्वच्छ हाथ" थीम रखी गयी।व प्रभारी प्रचार्य शेरसिंह बड़ोले ने बताया की कोविड 19 जैसी संक्रमण बिमारी से बचने के लिए हमेशा हाथो को दिन में कई बार सावन या हेंडवास से धोना चाहिए जिससे हमारे शरीर व परिवार से इन बीमारियों से बचा जा सके वही हाथ धुलाई से इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है । संकुल प्रभारी श्री शेरसिंह बड़ोले, प्रधान पाठक श्री कमलसिंह मुजाल्दे, श्री पन्नालाल कमल, श्री आनंद मालवीय, श्री लोकेन्द्र मंडलोई विजय मालविया तथा 29 विधार्थियो ने विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम में भाग लेकर सेनेटाइस किया और शपथ ली कि हम हमेशा हाथ धोकर सेनेटाइस करेंगे ।
Comments
Post a Comment