शुक्रवार को कपास मंडी में हुई बंफर आवक

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को कपास की बंफर आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को मंडी में 275 वाहन व 103 बैलगाड़ी आई। इस दौरान कुल 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5205 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3100 व औसत भाव 4500 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1790, न्यूनतम भाव 1520 व औसत भाव 1590 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1200, न्यूनतम भाव 950 व औसत भाव 1160 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3801, न्यूनतम भाव 3160 व औसत भाव 3640 रहा।


बंफर ड्रा के विजेता को प्रदान किया ट्रेक्टर


खरगोन। गत 24 अगस्त को स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसान विपणन पुरस्कार योजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बंफर ड्रा भी खोला गया। इस बंफर ड्रा के विजेता राजपुरा के किसान कमल पिता मंसाराम पटेल को ट्रेक्टर खुला था। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गत गुरूवार को विजेता किसान कमल को बंफर ड्रा में खुला ट्रेक्टर प्रदान किया गया।


बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित


खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत गुरूवार को बीए द्वितीय वर्ष के रेग्यूलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है।


Comments