श्री निम्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति मण्डलेश्वर द्वारा माता रानी की मूर्ति विराजित की गई


मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)। शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन समिति के सदस्य पूर्ण रूप से निभा रहे है 17 अक्टूबर से शुरू हो चुके नवरात्रि में प्रदेश के सभी माता-मंदिर खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इसकी अनुमति दे दी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। मंदिर प्रांगण, हॉल में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हों।


हाॅल कितना भी बड़ा हो, उसमें संख्या निर्धारित ही रखी जाए। मंदिर के गर्भ गृह में भी भीड़ इकट्ठी न करें। कोशिश इस बात की हो कि घर में ही मां की पूजा हो जाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, यह जिम्मेदारी मंदिर प्रबंध समिति और व्यवस्थापक की होगी। इस गाइडलाइन का श्री निम्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति द्वारा पूण रूप से पालन किया जा है वरिष्ठ नागरिक केवट समाज के जिला अध्यक्ष लोकेश केवट, ओम केवट, अजय केवट, सुखदेव केवट, पिंटू केवट ।


Comments