श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ मनाया गया बजरंग दल का स्थापना दिवस...


खरगोन। बजरंग दल का 36 वॉ स्थापना दिवस श्रीराम मंदिर विधुत नगर में श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ मनाया गया।इस अवसर पर उपस्तिथ बजरंगियों ने सेवा सुरक्षा और संस्कार के संकल्प के साथ समाज मे रचनात्मक कार्य करने की शपथ ली।


इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक आंनद शर्मा ओर विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने आज के दिवस के 8 महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री शिवम दांगी ने किया..


शासन प्रशासन के नियमानुसार कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में सर्व श्री मनीष जी वोरे, ललित जी जांगड़े, विशाल राठौर, हरीश शर्मा, रोहित छटिये, मधुर राठौड़, युवराज सांवलिया, सत्यम गुप्ता, वीरेन बर्थडे, आकाश कोहली, अभिषेक यादव, शुभम जोशी, निखिलेश मोयदे, विशाल सिंह सोलंकी, अजीत यादव, प्रियांशु कानूनगो, प्रभांशु नाइक , हर्षित शर्मा, भूषण डिंडोरकर, नरेंद्र भालसे आदि उपस्तिथ थे।


 


 


Comments