श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ मनाया बजरंग दल का स्थापना दिवस


खरगोन। बजरंग दल का उद्देश्य हिन्दू युवाओं का सामर्थ्यशाली संगठन निर्माण कर उन्हें देश सेवा एवं धर्म रक्षा हेतु जागरूक एवम कटिबध्द करना ।इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बजरंग दल द्वारा संगठनात्मक,आंदोलनात्मक एवम रचनात्मक कार्य अनवरत किये जाते है। उक्त उदगार विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने कुंदा नगर बस्ती के श्रीराम मंदिर में बजरंग दल स्थापना दिवस पर व्यक्त किये।


विहिप सहमंत्री शिवम दांगी ने बताया कि बजरंग दल का 36 वॉ स्थापना दिवस 8 अक्टूबर गुरुवार को रात्री 8 बजे श्रीराम मंदिर विधुत नगर कुंदा बस्ती खरगोन में कोरोनो संक्रमण के दिशा निर्देशों के पालन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ में श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुवा इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक आनन्द शर्मा ने सम्बोधित करते हुवे लव जेहाद की घटनाओं से समाज को सचेत रहने का अनुरोध करते हुवे बजरंगियो से सेवा , सुरक्षा ,और संस्कार तीन सूत्रों के साथ समाज मे निरंतर कार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन शिवम दांगी ने किया। ओर आभार मंदिर पुजारी पण्डित श्री मनीष वोरे द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर कुंदा बस्ती के सर्व श्री मनीष जी मोरे, ललित जी जांगड़े, विशाल राठौर, हरीश शर्मा, रोहित छटिये, मधुर राठौड़, युवराज सांवलिया, सत्यम गुप्ता, विरेन्द्र बर्डे, आकाश कोहली, अभिषेक यादव, शुभम जोशी, निखिलेश मोयदे, विशाल सिंह सोलंकी, अजीत यादव, प्रियांशु नाईक, हर्षित शर्मा, प्रियांशु कानूनगो, भूषण डिंडोरकर, नरेंद्र भालसे आदि उपस्तिथ थे।


 


Comments