शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगी गई ग्रामीणों ने लगाया आरोप
खंडवा (महेन्द्र मालवीय)जिले के ग्राम पंचायत कारपुर में सरपंच कमलाबाई एवं सचिव रामदास द्वारा रिश्वत लेकर प्रधानमंत्री आवास की किस्त की राशि डालने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत कारपुर के निवासी पन्नालाल सोनिया मांगीलाल एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मैं प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डालने के लिए हितग्राहियों से 5000 किसी से 10000 रुपए लिए जाते हैं उसके बाद दूसरी किस्त डालने के लिए फोटो अपलोड की जाती है ग्रामीणों का कहना है कि ना तो यहां पर रोजगार गारंटी का पैसा मिल रहा है और ना ही प्रधानमंत्री आवास का ग्राम के सोनिया पिता nagya का का कहना है की प्रधानमंत्री आवास की किस्त केवल ₹100000 की की राशि प्राप्त हुई है इसके अलावा रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ₹18000 एवं ₹12000 शौचालय के जो अभी तक नहीं मिले जिसके कारण आवाज निर्माण में दिक्कतें हो रही है जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि नलकूप योजना अंतर्गत गांव में एक कुंवा खुद वाया जो केवल 8 फीट खुदा हुआ है एवं उसकी राशि 230000 पूरी निकलवा कर सरपंच सचिव ने केवल अपनी जेब भरी है ग्रामवासी चाहते हैं कि शासन इनके खिलाफ कार्यवाही करें एवं हमारे रोजगार गारंटी के स्तर से जो हमने कुए पर मेहनत की है वह हमें मिल जाए और जो अधूरा कुआं खुदा हुआ है उसे पूरा करवाएं ताकि ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या ना हो
Comments
Post a Comment