शस्‍त्र झुकाकर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि


खरगोन। स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित मैदान पर बुधवार को शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व की भांति शहीद स्मृति दिवस भी पूरी आन, बान व शान के साथ गत वर्ष आंतरिक सुरक्षा के दौरान शहीद हुए जवानों को पूरे सम्मान के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस जवानों ने शहीदों के सम्मान में शस्त्र झुकाकर उन्हें याद किया। इससे पूर्व पाल बेरियर पार्टी द्वारा सम्मानपूर्वक परेड की मुद्रा में शहीदों की नामावली डायस पर लाकर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान को सौंपी गई। यह नजारा देख वहां उपस्थित पुलिस जवानों, आमंत्रित सदस्यों व मीडिया कर्मियों ने शहीदों की इस परंपरा को देख भाव-विभोर हो गए। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक भारतीय पुलिस के 264 अधिकारी एवं जवानों ने कर्तव्य की सीमा से परे जाकर प्राणों की आहूति देने वाले हर एक शहीद का नाम लेकर संबोधित करते हुए श्रृद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने नामवली का वाचन किया। इसके पश्चात पुलिस के उच्च अधिकारियों में उप महानिरीक्षक श्री तिलकसिंह, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया, एडीजे श्री सुभाष सोलंकी, डॉ. चंद्रजीत सांवले, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले और मीडिया कर्मियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए।


10 वर्षीय बालक की जान बचाने वाले शहीद बसंत के पिता का हुआ सम्मान


शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से खरगोन के प्रधान आरक्षक बसंत वर्मा के पिताश्री का उप महानिरीक्षक श्री सिंह, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में भूतड़ी अमावस्या पर नवघाटखेड़ी बड़वाह नर्मदा नदी में 10 वर्षीय बालक अंतरिक्ष उपाध्याय को डूबने से बचाते समय प्रधान आरक्षक वर्मा ने अद्म्य साहस दिखाते हुए बालक को बचाया। श्री वर्मा ने अपने जान की परवाह किए बगैर बालक के प्राणों की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानी कोरोना में जिले की स्थिति


खरगोन। कोरोना संक्रमण में मप्र के वर्तमान स्थिति और अनुकूल व्यवहार अभियान को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मप्र के जिला कलेक्टरों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गत दिनों से कोरोना संक्रमण में आई कमी को लेकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर द्वारा किए गए प्रयासों तथा वर्तमान समय में किए जा रहे कार्यों के बारे में सीधे कलेक्टरों से चर्चा की। इसी तरह जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि सितंबर माह में कोरोना का संक्रमण पीक पर था, लेकिन पिछले दो हफ्तों से पॉजिटिविटी की दर कम हुई हैं। जिले का डिस्चार्ज रेट 94 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.6 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले में 163 स्थिर मरीज है। इनमें 53 होम आईसोलेशन और 110 सीसीसी व डीसीएचसी में उपचाररत है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने एनआरएलएम द्वारा चलाए गए मास्क के प्रति जागरूकता अभियान के बारे में तथा वर्तमान में 12 बिस्तरीय आईसीयू, ऑक्सीजन व वेंटीलेटर के बारे में भी जानकारी दी। वीसी में अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर व डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।


पिछले 24 घंटे में 26 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 26 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3767 मरीज है। इनमें 3545 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 59 की मृत्यू एवं 163 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 483 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 470 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 105 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments