शनिवार को 4 हजार क्विंटल हुई कपास की आवक

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को मंडी में 225 वाहन व 102 बैलगाड़ी आई। इस दौरान कुल 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5195 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3300 व औसत भाव 4600 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1760, न्यूनतम भाव 1550 व औसत भाव 1580 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1170, न्यूनतम भाव 840 व औसत भाव 1120 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3850, न्यूनतम भाव 3155 व औसत भाव 3670 रहा।


पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की हुई पुष्टि


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 12 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 33 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3566 मरीज है। इनमें 3291 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 52 की मृत्यू एवं 223 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 416 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 273 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 130 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


आबकारी विभाग 27 अक्टूबर को करेगा वाहनों की नीलामी


खरगोन। आबकारी विभाग द्वारा जिले में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) की उपधारा (2) के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में वाहनों जब्त व राजसात किए जाते है। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि इन वाहनों की नीलामी 27 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह में की जाएगी। इच्छकु व्यक्ति 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक आबकारी कार्यालय में निविदाएं जमा कर सकता है। निविदा की शर्ते एवं निविदा फार्म आबकारी कार्यालय में 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक प्राप्त कर सकते है।


Comments