शासकीय स्कूल में जन सहयोग से की पूर्ण सुविधा
खरगोन (म.प्र.) बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)नर्मदा किनारे दो हजार की आबादी वाला भगवान शिवलिंग की नगरी ग्राम बकावां जहां ग्रामीणो के जनसहयोग, शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत से शासकीय माध्यमिक विद्यालय एक आदर्श विद्यालय में बदला है । प्रधान पाठक कन्हैयालाल कुशवाह अनुसार यहां स्कूल स्टाफ द्वारा तीन वर्ष पहले निर्णय के तहत शिक्षकों के द्वारा तकरीबन 300 छात्र-छात्राओं के लिए टेबल-कुर्सी की तथा जनसहयोग से कम्प्यूटर, एलईडी, झूला, पर्याप्त पंखे और प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। वही स्टॉफ, विद्यार्थियों व गावों के सहयोग से 5 हजार स्कवेयर फीट में एक सु-सज्जित गार्डन लॉक डाउन में शिक्षको की मेहनत से विकसित किया है,। इस गार्डन में स्कूल स्टॉफ के कमलचंद चौधरी, कमलसिंह सोलंकी, श्रीराम नायक, मुकेश चौधरी और श्रीमती अनिता करोले ने अपनी-अपनी पसंद के फूल व फलदार तथा सजावटी करीब पेड़-पौधे एवं फ़वारे भी लगाए गए है। खेलकूद के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्थाओं में ये स्कूल नम्बर वन है। गत वर्षों में यहां का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है। वही यहां के विद्यार्थियों का अनुशासन स्कुल का सौन्दर्यीकरण भी ओर अन्य बच्चों को इस विद्यालय के लिए आकर्षित करता है।
Comments
Post a Comment