शाला, आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था

खरगोन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंति पर भारत सरकार ने एक अतिमहत्पूर्ण अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के पूर्ण हो जाने के बाद देश की ग्रामीण तस्वीर बदल जाएगी। इस 100 दिवसीय अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वे शासकीय परिसर या कार्यालय, जहां पानी की उपलब्धता नहीं है। अभियान में खासतौर पर ऐसे स्थानों पर पानी की उपलब्धता पूर्ण करने पर जोर दिया गया है। गांवों के शासकीय परिसर जैसे स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पशु औषधालय व अन्य प्रमुखता से जल युक्त होंगे। यहां पर्याप्त एवं सुरक्षित नलजल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की जाएगी। पीएचई कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शालाओं, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में भी पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। जिन शालाओं, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां ट्यूबवेल/कुएं करवाएंगे तथा जहां पानी की व्यवस्था है, वहां पाईप लाईन बिछाकर नल कनेक्शन किए जाएंगे।


कार्यालयों में अब होगी शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति


खरगोन। भारत सरकार के अनलॉक-5 के निर्णय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगातार किए जा रहे अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में, कार्यालयों में कार्यक्षमता में वृद्धि करने की दृष्टि से अब अधिकारियों के ही समान सभी कर्मचारियों की, सभी कार्यालयों में उपस्थिति भी शत- प्रतिशत रहेगी। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यालयों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक कर्मचारी को स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना होगा। प्रत्येक कर्मचारी के लिए अनिवार्य होगा कि वह कार्यलयीन अवधि में मास्क से मुंह एवं नाक ढंककर रखें तथा बात करते समय मास्क को नीचे न करें। कार्यालयों में फिजिकल दूरी के लिए परस्पर पर्याप्त दूरी रखें। संपर्क में आने वाली सतहें, दरवाजों के हैंडल, हैंडरेल, शौचालय इत्यादि को नियमित रूप से सेनेटाईज किया जाए। अभिवादन के लिए आपस में हाथ न मिलायें तथा एक साथ बैठकर चाय/भोजन इत्यादि न करें। नियमित रूप से साबुन-पानी तथा एल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाईजर का उपयोग करें। कोविड-19 संबंधी कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हों तो तत्काल फीवर क्लीनिक में परीक्षण करायें तथा संबंधित कार्यालय प्रमुख को सूचित करें।


खरगोन विधानसभा के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत कर्मचारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हो चुका है। शुक्रवार को खरगोन की संत जूद हायर सेकेंडरी स्कूल में खरगोन विधानसभा के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमशः 1, 2 व 3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में 91 पीठासीन अधिकारी, 113 मतदान अधिकारी-1, 91 मतदान अधिकारी-2 एवं 62 मतदान अधिकारी-3 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। पहली पाली में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 का प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पाली में मतदान अधिकारी क्र.2 व क्र.3 का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चला। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह, मास्टर ट्रेनर आके शर्मा, एसके सान्याल व शैलेंद्र तोमर भी उपस्थित रहे।


ऑनलाईन काउंसलिंग का द्वितीय अतिरिक्त चरण हुआ प्रारंभ


खरगोन। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड (एकीकृत तीन वर्षीय), बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग का द्वितीय अतिरिक्त चरण शुक्रवार 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, जो 10 नवंबर तक जारी रहेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं वे पंजीयन कर अतिरिक्त चरण में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवंटन के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे। इसकी तिथि 27 अक्टूबर तक रहेगी। द्वितीय अतिरिक्त चरण में आवंटन के लिए पंजीकृत अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदकों से पुनः शिक्षण संस्थाओं का चयन एवं वरीयता प्राप्त करने के लिए भी 27 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित है। ऑनलाईन सत्यापन से वंचित आवेदकों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन और नवीन पंजीकृत आवेदकों का बीपीएड एवं एमपीएड के लिए निर्धारित हेल्प सेंटर पर फिटनेस एवं प्रोफिसिएंसी टेस्ट 28 अक्टूबर तक होगा। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन 2 नवंबर को होगा। मेरिट एवं वरीयता अनुसार अतिरिक्त चरण में सीट आवंटन 6 नवंबर को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान की रसीद एवं यथास्थिति टीसी/माइग्रेशन प्रस्तुत करने की तिथि 6 से 10 नवंबर तक रहेगी।


Comments