सीसीआई ने गुरूवार को 4 हजार 400 क्विंटल कपास की खरीदी

खरगोन। जिले की विभिन्न तहसीलों में स्थित कपास मंडियों से सीसीआई ने कपास की खरीदी शुरू कर दी है। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को खरगोन में 4 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव में 200 क्विंटल, बड़वाह में 150 क्विंटल एवं सनावद में 50 क्विंटल कपास की खरीदी सीसीआई द्वारा की गई। वहीं कसरावद में आज शुक्रवार से तथा करही में मंगलवार से सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी की जाएगी। गुरूवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 625 वाहन व 178 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4850 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1710, न्यूनतम भाव 1525 व औसत भाव 1614 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1000-1000 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1202, न्यूनतम भाव 960 व औसत भाव 1130 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4360, न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4000 रहा।


सीसीआई को कपास बेचने के लिए किसान लाएं दस्तावेज


मंडी सचिव किरार ने कहा कि जिले की कई मंडियों में सीसीआई ने कपास की खरीदी शुरू कर दी है। किसान सीसीआई में कपास बेचने के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं जमीन खसरा नकल की कॉपी लाना होगा। इसके अलावा केवल 12 प्रतिशत तक नमी का कपास ही खरीदा जाएगा। जबकि काला, पीला, कवड़ी कपास, बारिश से बिगाड़ा हुआ कपास, पत्ती वाला कपास सीसीआई द्वारा नहीं खरीदा जाएगा।


आबादी ग्राम के सर्वे के लिए अधिसूचना जारी


खरगोन। स्वामित्व योजनांतर्गत जिले के गांव के आबादी सर्वें के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के लिए राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा भू-सर्वेक्षण के अधीन जिले की सभी तहसीलों के गाँवो को अधिसूचित कर दिए गए है। अधिसूचना जिले के समस्त गांव के लिए जारी हुई है।


पिछले 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 7 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि नागेश्वर कॉलोनी खरगोन की 80 वर्षीय महिला की सोना मां नर्सिंग होम खरगोन में उपचार के दौरान 4 अक्टूबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 2 अक्टूबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और इनकी 6 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3774 मरीज है। इनमें 3575 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 60 की मृत्यू एवं 139 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 326 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 375 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 89 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments