सवा लाख मिट्टी के गणेशजी बनाकर प्रतिदिन करते हैं पूजन
बैडिया (राजेन्द्र नामदेव) अधिक मास के चलते चांदनी चौक गणेश मंदिर बैडिया में छोटे छोटे बालक बालिकाओं द्वारा मिट्टी से भगवान गणेशजी की मूर्ति बनाकर पंडित रजनीश कानूनगो द्वारा पूजन कर करने के पश्चात उनका विसर्जन किया जाता है । एक महीने से लगातार बच्चों द्वारा सुबह से ही मिट्टी के भगवान गणेशजी की सवा लाख मूर्ति बनाई गई । पंडित श्री कानूनगो ने बताया कि बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत कर भगवान गणेशजी की मूर्तियां बनाकर पूजा अर्चना करने के पश्चात विषर्जन किया गया ।अधिक मास पर पुरषोत्तमी अमावस्या के दिन रविवार को पार्थिव पूजन कर गणेश यज्ञ एवं पूर्णाहुति का आयोजन रखा गया । वही देश मे फैली महामारी से भगवान गणेशजी से प्रार्थना की गई ।
Comments
Post a Comment