सट्टा पर्ची लिखकर सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को सजा
रायसेन। माननीय न्या यालय श्रीमान गौरव अग्रवाल जेएमएफसी गौहरगंज द्वारा जिला रायसेन के पुलिस थाना औ0गंज में अंकों पर हारजीत का दांव लगाकर और सट्टा पर्ची लिखकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी संतोष आत्मअज शंकरलाल को दण्डित किया गया एवं 1000/ रूपये का अर्थदण्डा एवं न्याीयालय उठने तक की सजा भुगतायी गई।
इस मामले में राज्यज की ओर से न्यासयालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन म.प्र.
अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, थाना औ0गंज द्वारा आरोपी के अधिपत्यय से रेहटी तिराहा औ0गंज पर सट्टा खिलाने के लिए लिखी गयी सट्टा पर्ची नगद 160 रूपये एवं पेन जप्तो किये गये और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्ते द्वारा सट्टा खिलाने का अपना अपराध न्यानयालय में स्वीरकार किया गया जिसके आधार पर आरोपी को न्यादयालय उठने तक का कारावास एवं 1000/ रूपये के अर्थदण्डस से दण्डित किया गया।
सट्टा खिलाने एवं सट्टा पर्ची लिखने वाले सटोरिये को सजा
रायसेन। माननीय न्याेयालय श्रीमान गौरव अग्रवाल जेएमएफसी गौहरगंज द्वारा जिला रायसेन के पुलिस थाना मण्डीीदीप में अंकों पर हार-जीत का दांव लगाकर और सट्टा पर्ची लिखकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी कुंदन सिंह आत्मपज आत्मवज बलदेव सिंह को दण्डित किया गया एवं 1000/ रूपये का अर्थदण्डआ एवं न्यामयालय उठने तक की सजा भुगतायी गई।
इस मामले में राज्य की ओर से न्याहयालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन म.प्र.
अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, थाना मण्डीनदीप द्वारा आरोपी के अधिपत्यय से एचईजी के सामने इन्द्रा नगर झुग्गीण मण्डीपदीप में सट्टा खिलाने के लिए लिखी गयी सट्टा पर्ची नगद 725 रूपये एवं पेन जप्त् किये गये और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तट द्वारा सट्टा खिलाने का अपना अपराध न्या यालय में स्वीगकार किया गया जिसके आधार पर आरोपी को न्याायालय उठने तक का कारावास एवं 1000/ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
घर पर आकर मारपीट करने वाले आरोपियों का ज़मानत आवेदन निरस्त
रायसेन। माननीय न्यायालय JMFC बरेली द्वारा आरोपी 1. राजा पिता बारेवीर पूर्विया, 2. राम ठाकुर पिता देवेन्द्र ठाकुर3. मनमोहन पिता बारेवीर पूर्विया 4. लखन उर्फ़ हर्ष ठाकुर पिता देवेन्द्र सिंह ठाकुर, सभी निवासी ग्राम-डिब्बी, थाना-बाड़ी का घर पर आकर मारपीट करने के मामले में ज़मानत आवेदन निरस्त किया गयाI
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है किफरियादी के द्वारा थाना बाड़ी में इस आशय की रिपोर्ट की गई कि दिनांक 01-10-2020 को आरोपीगणने फरसा एवं लाठियों से घर पर सभी के साथमारपीट की और जान से मारने की धमकी दी Iजिसपर थाना बाड़ी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 13-10-2020 को मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया और आरोपीगण द्वारा ज़मानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर अभियोजन द्वारा आपत्ति की गई l उभयपक्ष को सुनने के पश्चात मान. न्यायालय द्वारा आरोपीगण का ज़मानत आवेदन निरस्त किया गया l
Comments
Post a Comment