सरस्वती कॉलोनी में रावण के साथ जलाया शी. जिनपिंग और पाकिस्तान का पोस्टर रावण दहन में दिया विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संदेश
खरगोन। असत्य पर जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर पर नगर की न्यू सरस्वती नगर कॉलोनी के युवाओं ने रावण दहन के दौरान अनुठी पहल कि है। कॉलोनी में हुए रावण दहन के दौरान कोरोना के चलते जहां कॉलोनीवासी एक जगह एकत्रित नहीं हुए, बावजूद इसके लोगों ने अपने घरों के आंगन, छतों पर खड़े होकर आयोजन में भागीदारी की। यहां युवाओं द्वारा अहंकारी रावण दहन कर न केवल अपने मन की बुराईयों को खत्म करने बल्कि कॉलोनीवासियों को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का भी संकल्प दिलाया। युवाओं की इस पहल में कॉलोनीवासी भी सहभागी बने और सभी ने एक स्वर स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का संकल्प लिया।भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में देश की सीमाओं पर विस्तारवादी सोच रखने वाले चीन सहित आजादी के बाद से देश पर बुरी नजर रखने वाले पाकिस्तान ने तनाव के हालात पैदा कर रखे है, इससे समूचे देशवासियों में आक्रोश का माहौल है। चहुंओर से चीन को सबक सिखाने के लिए विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग उठ रही है, इसी विरोध को जन. जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलोनी के युवाओं ने रावण के पुतले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फोटो चस्पा कर दहन किया। इस दौरान माईक सेट से लोगों को आगामी दिपावली त्यौहार पर विदेशी सजावट की सामग्री का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी दीपक, मिट्टी के दीप सहित सजावट की सामग्री स्वदेशी ही लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment