सार्वजनिक स्थानों पर कन्याभोज जैसे भोज नहीं होंगे
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में हुआ निर्णय
खरगोन। आगामी में समय में आने वाले विभिन्न धार्मिक त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकांनद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खास तौर पर अष्टमी व नवमी व अन्य दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले भोज की अनुमति नहीं होगी। साथ ही समुह के सदस्यों ने यह भी कहा कि घरों में आयोजित होने वाले कन्याभोज में भी कोरोना के मद्देनजर तमाम तरह की सावधानियां बरती जाएं और अधिक संख्या में कन्याओं को एकत्रित न करें। बैठक में राज्य शासन द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर जारी निर्देशों और प्रतिबंधों पर चर्चा की गई। समिति ने खासकर शहर और जिले के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। जिले में विभिन्न स्थानों पर रावण दहन को लेकर समिति ने नागरिकों से अपील की है कि कोशिश करें, नगरीय निकायों में सिर्फ एक स्थल पर ही मुख्य आयोजन हो। इस वर्ष कोरोना के मद्देनजर सीमित स्थानों पर ही रावण दहन किया जाएं। अगली बार भरपूर तौर पर उत्साह व उमंग के साथ मना सकेंगे। समुह ने निर्णय लिया है कि खरगोन शहर में भी अब एक ही स्थान पर रावण दहन का आयोजन होगा। बैठक में एएससी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, होमगार्ड के एके लश्करी, जन अभियान के विजय शर्मा, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद उपस्थित रहे।
इस वर्ष सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा रावण दहन कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 7 सितंबर को आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में भी कई सदस्यों ने सांकेतिक तौर पर रावण दहन आयोजित करने पर अपनी सहमति दी थी। शांति समिति की बैठक में शहर में रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थितों की संख्या को लेकर संकट प्रबंधन समुह के निर्णय को मान्य करने पर भी सहमति बनी थी। इसी परिपेक्ष्य में निर्णय भी लिया कि रावण दहन सिर्फ सांकेतिक तौर पर मनाया जा रहा है। इसलिए बिना आतिशबाजी कर रावण की ऊंचाई भी पूर्व से कम की जाएगी। इसके अलावा जिले के विभिन्न नगरों में भी एक ही स्थान पर रावण दहन मनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा अनुभाग स्तर पर गठित समुह द्वारा भी उनके अनुभागों में रावण दहन को लेकर पृथक से निर्णय किए जा सकेंगे।
15 दिनों में लिए 7905 सैंपल
बैठक में डॉ. रेवाराम कोसले ने पीपीटी के माध्यम से गत 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। इन दिनों में कुल 7905 सैंपल लिए गए है। इस अवधि में लिए गए सैंपलों में से 372 पॉजिटिव और 7533 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बैठक के अंत में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा सहित सभी सदस्यों ने शपथ ली। साथ ही जिलेवासियों से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी रखें और जनजागरण का हिस्सा बनें।
ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए इंदौर करें विजिट
खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शुक्रवार को नगर पालिका के प्रधानमंत्री आवास और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांधी नगर विस्तार 60 यूनिट, टेमला रोड़ 240 यूनिट, सेंट्रल स्कूल के पीछे 360 यूनिट व पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ठेकेदारों को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे हितग्राहियों को आवास जल्द से जल्द आवंटित हो सके। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा के निर्देश पर नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा पिछले कई महीनों से लंबित भुगतानों की सूची बनाई, उन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। ट्रेंचिंग ग्राउंड को देखकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमओ श्रीमती पटेल को निर्देश दिए कि ट्रेंचिंग ग्राउंड और बेहतर तरीके से विकसित किया जा सकता है। इसके लिए पृथक से अन्य स्थानों पर विकसित किए गए ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी अवलोकन कर सकते है। नपा के संबंधित टीम को इस कार्य के लिए इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में भी भेजा जा सकता है।
विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को
खरगोन। इस वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान बीमारी को रोकने के लिए विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल है। विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धुलाई व सेनिटाईजर से हाथों को स्वच्छ रख सकते है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ की थीम रखी गई है तथा समुदायें, संस्थाओं सभी शालाओं से अपेक्षा की जा रही है। सभी के लिए स्वच्छ हाथों को बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रयास एवं संसाधनों को उपलब्ध कराए जाएं। स्वच्छ हाथों द्वारा कोविड-19 जैसे वायरस को फैलने से रोकथाम के साथ-साथ अन्य बीमारियों से व्यक्ति की रक्षा होती है। शालाओं में हाथ धुलाई हैंड सेनिटाईजर की उपलब्धता बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है।
यह गतिविधियां होगी आयोजित
आयुक्त श्री जाटव ने निर्देश दिए कि विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाईन प्रशिक्षण गतिविधियों, “हमारा घर हमारा विद्यालय“ एवं सीएम राईस कार्यक्रम, संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 15 अक्टूबर एवं निकटतम तिथियों में होने वाले गतिविधियों/ प्रशिक्षणों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ के लिए हैंडवासिंग के स्टेप्स का डेमों किया जाएं। हैंडवासिंग गतिविधि के पश्चात स्वच्छ हाथों के साथ प्रतिभागियों/विद्यार्थियों की एक सेल्फी ली जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छाग्राही समुदायों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ डोमों एवं सहयोग कर रहे है। हमारा घर हमारा विद्यालय के स्थान पर उनके समन्वय यथासंभव विद्यार्थियों को शामिल कर हैंडवासिंग डेमों एवं साबुन से हाथ धुलवाएं जाएं। साथ ही शालाओं के प्रारंभ होने के पश्चात साबुन से हाथ धुलाई ईकाई की व्यवस्था शालाओं में उपलब्ध अवश्य होना चाहिए। व्यवस्था नहीं होने पर की जाएं।
Comments
Post a Comment