सांसद श्री पटेल सेगांव में विभिन्न कार्यक्रमों हुए शामिल
खरगोन 03 अक्टूबर 2020। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शनिवार को सेगांव के एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान वे सेगांव जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री पटेल प्रातः 10 बजे सेगांव पहुंचे और लालबाई-फूलबाई माताजी के दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले टीन शेड का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि संबंधित सुधार विधयेक पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को और मजबुत करने के लिए यह बिल लाया है। इस बिल से किसानों को फायदा ही होगा। इसके पश्चात सांसद श्री पटेल ग्राम भिखारखेड़ी पहुंचे और यहां रोजगार गारंटी के रोड़ के भूमिपूजन किया और कृषि सुधार विधेयक के बारे में किसानों को बताया। प्रातः 11.30 बजे सांसद श्री पटेल ने ग्राम दोमवाड़ा में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया और यहां भी कृषि सुधार विधेयक के बारे में किसानों को बताया। दोपहर 12 बजे सांसद श्री पटेल ग्राम गोलवाड़ी में उपसरपंच आपसिंग बामणके के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे। सांसद श्री पटेल ने दोपहर 1 बजे जनपद पंचायत सेगांव में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
Comments
Post a Comment