रावण दहन के निकलने वाले जुलूस में सिर्फ 15 को मिलेगी अनुमति
शांति समिति ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय
खरगोन। कोरोना के बीच हम सबको त्यौहार मनाने है। राज्य शासन ने अभी धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायत जरूर दी है, लेकिन हमें मास्क के साथ ही बाहर निकलना होगा। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आगामी त्योहारों को मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने त्योहारों के बीच मास्क की उपयोगिता के लिए समिति के सदस्यों से कहा कि सभी सदस्य अपने स्तर पर जरूर अवगत कराएं। हमें स्वयं को बचते हुए परिवार को भी बचाना है। बैठक में राज्य शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश पढ़कर सुनाए गए। अपर कलेक्टर श्री बीएल सोलंकी ने राज्य शासन द्वारा आगामी त्यौहारों के लिए दिए गए निर्देशो को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं की अधिकतम 6 फिट की ऊंचाई वाला प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है। वहीं अब पांडाल 30 बाय 45 के बनाए जा सकेंगे। साथ ही गरबे की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अन्य दिशा-निर्देश भी पढ़कर सुनाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री विजयसिंह पंवार, एमपीईबी कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर सहित पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर, ओम पाटीदार, मनोज रघुवंशी, नवनीत भंडारी, मनमोहनसिंह चावला, अजीजुद्दीन शेख, अलताफ आजाद, जसबीर भाटिया, राजू चावला उपस्थित रहे।
रावण दहन में नहीं होगी आतिशबाजी
नवग्रह मैदान में आयोजित होने वाला मुख्य रावण दहन के आयोजन में इस वर्ष आतिशबाजी नही होगी। रावण दहन इस वर्ष सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में होगा। बैठक में सदस्यों ने सहमति दी कि यह आयोजन आम नागरिकों के लिए नही होगा। शासन के निर्देशानुसार प्रतिकात्मक ढंग से रावण दहन मनाने के लिए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में उपस्थिति के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जाएगा। बैठक में शहर में विभिन्न समितियों द्वारा आयोजित होने वाले रावण दहन को भी सीमित करने पर चर्चा की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में शिवसेना द्वारा जैतापुर में रावण दहन आयोजित होता आ रहा है। इस वर्ष जैतापुर में रावण दहन का आयोजन नही होगा। इसकी घोषणा शिवसेना के अध्यक्ष राजू शर्मा ने बैठक में की। इसी तरह पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन ने कहा कि राधाकुंज में होने वाला रावण दहन इस वर्ष नहीं होगा। बैठक में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सिर्फ 10-10 लोगो की पृथक से अनुमति लेने पर सहमति बनी।
ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस नही निकलेगा
बैठक में शहर काजी सिराजुद्दीन शेख ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस नही निकाला जाएगा। सभी अपनी धार्मिक भावनाएं घरों में रहकर ही ईद मनाएंगे। बैठक में पत्रकार नीरज जोशी ने कोरोना की जागरूकता के लिए व्यं द्वारा रचित गीत भी सुनाया, जो शांति समिति की सदस्यों को पसंद आया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि गाना अच्छा है। नगर पालिका के साथ इसको रिकार्ड कर ले, जिसका समय-समय पर उपयोग किया जाएगा। बैठक में खालसा फौज ने मास्क के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही की जाती है। चालानी कार्यवाही के पश्चात संबंधित व्यक्ति के वाहन पर चस्पा करने के लिए पांपलेट बनाया है, जिससे लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता का नया नजरिया आएगा।
जिले की 8 मंडियां बुधवार से हुई प्रारंभ
खरगोन। 11 दिनों के हड़ताल के बाद पुनः जिले में स्थित 8 कृषि उपज मंडियां बुधवार से प्रारंभ हो गई है। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि जिले की सभी मंडियों में कपास के साथ-साथ अनाज का नीलामी कार्य विविधत प्रारंभ कर दिया है। खरगोन स्थित कपास मंडी में बुधवार को नीलामी के लिए 120 वाहन और 43 बैलगाड़ी आई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5051 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 3000 तथा औसत भाव 4500 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1721, न्यूनतम भाव 1501 व औसत भाव 1540 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1200, न्यूनतम भाव 900 व औसत भाव 1140 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3661, न्यूनतम भाव 3012 तथा औसत भाव 3490 रहा।
31 दिसंबर तक लंबित देय राशि के भुगतान करने पर अधिभार से करदाताओं को मिलेगी छूट
खरगोन। नगरीय निकाय द्वारा कोविड-19 के कारण नागरिकों द्वारा निकाय के करों, उपभोक्ता प्रभार आदि के भुगतान में कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका खरगोन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो करदाता 31 दिसंबर तक लंबित देय राशि का भुगतान करेगा उसे अधिभार से छूट दी जाएगी। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि यह छूट संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट, कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख तक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट तथा 1 लाख रूपए से अधिक बकाया होने पर 25 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि व्ययन की गई परिसंपत्तियों के भूभाटक/किराए के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय 20 हजार रूपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत छूट, 20 हजार से 50 हजार रूपए तक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट तथा 50 हजार रूपए से अधिक होने पर 25 प्रतिशत तक भूभाटक/किराए में छूट दी जाएगी। इसके अलावा जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रूपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत छूट, 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार रूपए तक बकाया होने पर 75 प्रतिशत तथा 50 हजार रूपए से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
छूट का लाभ लेते हुए करों का करें भुगतान
नपा के प्रभारी राजस्व निरीक्षक महेश वर्मा ने बताया कि संपत्तिकर, जलकर, ब्लॉक लीज एवं दुकान किराया आदि समस्त करों की शत-प्रतिशत वसूली के लिए निकाय दृढ संकल्पित है। बकायादारों को वर्ष आरंभ से ही समय-समय पर करों की राशि का भुगतान करने के लिए बिल, मांग पत्र, अंतिम सूचना पत्र जारी किए जा रहे है। साथ ही वार्ड के वसूलीकर्ताओं के द्वारा निरंतर संपर्क भी किया जा रहा है। शासन द्वारा दी गई अधिभार में छूट का लाभ 31 दिसंबर तक लंबित देय राशि का भुगतान कर ले सकते है। नपा प्रशासक एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त बकायादारों से अपील की है कि वे अपना बकाया करों की राशि का भुगतान करें और अपने बकाया एवं चालू करो/शुल्कों का भुगतान समय पर कर नगर विकास में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment