राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
खरगोन। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 347-सी सहित परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा निर्माणाधीन 52 विकास कार्यों की समीक्षा की। खलघाट से पाल तक बनने वाले 127 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इन दिनों खलघाट से खरगोन के बीच चल रहा है। इस बीच चल रहे निर्माण कार्य में आंशिक समस्या आने पर एनएच पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता ने पूरे निर्माण कार्य की रूपरेखा कलेक्टर के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में होने वाले कार्य के प्रथम चरण में खलघाट से खरगोन के बीच तीन स्थानों पर कार्य चल रहा है। इन स्थानों पर फिलहाल मेनगांव, लोहारी, निमगुल और सावदा में ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण और मेनगांव में मुआवजा को लेकर समस्या है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने तुरंत संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि इंदौर की ओर जाने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग यह निश्चित समयावधि में बनकर तैयार हो, इसके लिए राजस्व विभाग अतिक्रमण वाले स्थानों और मुआवजा वितरण में आ रही समस्या को शीघ्र दूर कार्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि प्रतिदिन की वर्क प्रोग्रेस उन्हें प्रस्तुत की जाएं। मेनगांव में 64 लाख रूपए की मुआवजा राशि वितरण के लिए खरगोन एसडीएम को निर्देश दिए।
वर्ष 2018 के निर्माण कार्यों की निर्धारित की समयावधि
परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा विभिन्न विभागों के 52 कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि 2018 के निर्माण कार्य 2020 में प्रारंभ हुए है। सबसे पहले इनकों दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण करें। निर्माण कार्यों के देर से प्रारंभ होने को लेकर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को निर्देश भी दिए है। पीआईयू द्वारा जिले में कुल 52 कार्य किए जा रहे है, जिनमें से 43 प्रगतिरत है और 9 कार्य अप्रारंभ है। प्रगतिरत कार्यों में स्कूल, तहसील भवन, कन्या परिसर, दिव्यांग आश्रम, आयुष औषधालय, न्यायालय के कार्य के अलावा आदिवासी विकास विभाग के एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर भी शामिल है। विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किए गए फोटोग्राफ्स को देखकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों में लगाई जाने वाली विंडों अक्सर खराब हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रील वाली विंडों लगाएं। साथ ही स्कूलों में ठेकेदार स्वयं उनके अंशदान से वॉटर कूलर, आरओ या ऐसी सामग्री प्रदाय करें, जो विद्यार्थियों के काम आएं। इसी तरह वद्धाश्रम में ठेकेदार द्वारा आवश्यक रूप से एलईडी या टीवी लगाएं। बैठक में पीआईयू संभागीय यंत्री एनएस पंवार, एसडीओ अमित वास्कले उपस्थित रहे।
भीकनगांव के पीठासीन व मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को भीकनगांव की शासकीय उत्कृष्ट उमावि में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 24 पीठासीन अधिकारी व 62 मतदान अधिकारी-1 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईव्हीएम व वीवीपेट का संचालन, सीलिंग, मॉकपोल, प्रपत्र एवं नियमावली से अवगत कराया। साथ ही मतदान के दौरान कौन-कौन सी संभावित समस्याओं/परिस्थितियों का समाना करना पड़ता है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने कहा कि इस बार मॉकपोल व निर्वाचन पूरे दल का दायित्व है। इसलिए सभी दल पूर्ण रूप से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 1 पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, लक्ष्मण कुमरावत, मनोज श्रीवास आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment