राजस्व सहित संबंधित विभाग निरीक्षण कर रिपोर्ट करें प्रस्तुत

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न



खरगोन 05 अक्टूबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित खाद्य व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दल बनाकर मिलावट, कालाबाजारी, अवैध उत्खनन या अन्य प्रकार की निरंतर जांच करते रहें। इसके अलावा संबंधित विभागों के मामले में उनके विकासखंड अधिकारी को साथ लेकर साप्ताहिक निरीक्षण रिपोर्ट निरंतर प्रस्तुत करें। साप्ताहिक निरीक्षण रिपोर्ट राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों को भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में कॉटन के अलावा ज्वार व बाजरा के पंजीयन की भी जानकारी ली गई। सहायक आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉटन के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। अब तक जिले में 11762 किसानों ने कॉटन का पंजीयन कराया है। पंजीयन के पश्चात संभावित 25 अक्टूबर से कपास खरीदी का कार्य सीसीआई द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती पी ने निर्देश दिए कि सीसीआई व संबंधित विभागों की बैठक पृथक से आयोजित की जाएं।


एसडीएम व जनपद सीईओ संज्ञान में लाएं


बैठक में कलेक्टर श्रीमती पी ने एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बैंकर्स को निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंडर योजना में 100 प्रतिशत हितग्राहियों को 10 हजार रूपए की राशि वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। एनआरएलएम के अलावा अन्य विभागीय रूप से भी पथ विक्रेता योजना में 10 हजार रूपए का ऋण प्राप्त कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक 10 हजार रूपए के ऋण के लिए बार-बार कार्यालय या बैंक आएं, यह व्यवस्था ठीक नहीं है। इस पर एसडीएम, जनपद सीईओ के अलावा बैंकर्स को भी तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए। यह योजना व्यापार व व्यवसाय से जुड़ी है। इस पर 100 प्रतिशत वितरण किया जाना सुनिश्चिित करें।


नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक सुलझाएंगे मामले


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन के बाद निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के साथ मिलकर मामले को सुलझाएं और आवश्यकता पढ़ने पर सीमांकन करके निराकरण करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने यह निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई जाने वाली आंगनवाड़ियों में भूमि आवंटन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सभी अनुभागों के एसडीएम सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


अब तक की सबसे ज्यादा नेगेटिव रिपोर्ट पिछले 24 घंटे


खरगोन। कोरोना काल के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा नेगेटिव रिपोर्ट पिछले 24 घंटे में प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 13 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 46 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। मृतकों में लवकुश विहार कुंदा नगर के 65 वर्षीय पुरूष की इंदौर के अस्पताल में उपचार के दौरान 2 अक्टूबर को मृत्यू हुई थी। इन्हें 14 सितंबर को अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके अलावा ग्राम बिस्टान के 75 वर्षीय पुरूष की 3 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यू हुई थी। इन्हें 20 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और 29 सितंबर को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3450 मरीज है। इनमें 3084 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 46 की मृत्यू एवं 320 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 987 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 489 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 186 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments