प्रतीकसिंह पँवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सदस्य नियुक्त किया


भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। क्षेत्र के ऊर्जावान युवा कांग्रेस नेता प्रतीकसिंह पँवार को पार्टी में लगातार सक्रियता के चलते आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इन्हें सदस्य मनोनीत किया है। पँवार को आलाकमान शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों का पालन करने की वजह से एवम समय समय पर आलाकमान तक पार्टी के कार्यो में सक्रिय रूप से भाग लेने को लेकर सदस्य बनाया है। इनके सदस्य बनने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल ध्यानसिंह वास्कले जयपाल मण्डलोई हरिओम पाटील रविन्द्र बघेल सुंदरलाल रावत रूमला चौहान शांतिलाल मालवीया रवि वास्कले आदि ने हर्ष जताकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Comments