पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाईनमेंट के आधार पर आयोजित करने के दिए निर्देश
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंध समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए है। जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर (चिकित्सा संकाय को छोड़कर) स्तर के समस्त परीक्षार्थी जिनके परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व में विश्व विद्यालय द्वारा भरवाए जा चुके है, उनकी भूतपूर्व, एटीकेटी, पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाईनमेंट के आधार पर आयोजित करें। समिति की अनुशंसानुसार महाविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले असाईनमेंट का प्रश्न पत्र दीर्घ उत्तरीय होगा, जिसमें प्रत्येक इकाई से प्रश्नों का समावेश करते हुए कुल 5 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्रों का पूर्णांक पूर्व/वर्तमान में प्रचलित सैद्धांतिक प्रश्न पत्र की स्कीम के अनुसार होंगे। महाविद्यालय अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 26 अगस्त तक प्राप्तांक विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र को भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि समय व निर्देशानुसार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सके। यदि किसी एटीकेटी, भूतपूर्व व पूरक प्राप्त विद्यार्थियों के अंक पूर्व में जारी किसी अधिसूचना के अनुसार प्रेषित किए जा चुके है, तो पुनः अंक विश्वविद्यालय को प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं होगी।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
खरगोन। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक सुश्री इतिशा जैन ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए हैं। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इसके अलावा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। विद्यार्थी भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in या www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal/ www.scholarships.gov.in से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री आज करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज मंगलवार को भोपाल के मिंटों हॉल से प्रातः 10 बजे लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, छात्रावासों एवं कन्या शिक्षा परिसरों का वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी के अंतर्गत जिले के झिरन्या विकासखंड के ग्राम राजपुरा में वर्ष 2015-16 अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल का भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने इस लोकार्पण कार्यक्रम के आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी झिरन्या एमएल परमार को नोडल अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महेश दीक्षित को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment