पिछले 24 घंटे में 31 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों की पुष्टि की गई है तथा 31 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। इन मृतकों में करही के 62 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एप्पल अस्पताल में 25 सितंबर को उपचार के दौरान मृत्यू हो गई थी। इन्हें 24 सितंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं ग्राम सेल्दा तहसील खरगोन के 75 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 18 सितंबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 10 सितंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3671 मरीज है। इनमें 3411 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 57 की मृत्यू एवं 203 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 530 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 498 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 106 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
गुरूवार को हुई 6 हजार क्विंटल कपास की आवक
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में गुरूवार को 6 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को मंडी में कुल 395 वाहन व 126 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5200 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1604, न्यूनतम भाव 1555 व औसत भाव 1580 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1111-1111 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1250, न्यूनतम भाव 950 व औसत भाव 1080 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3969, न्यूनतम भाव 3055 व औसत भाव 3760 रहा।
मेंटेनेंस के चलते 2 घंटे विद्युत प्रदाय रहेगा बंद
खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा आज शुक्रवार को कसरावद रोड़ उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केव्ही गणेश मंदिर फीडर पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते संबंधित क्षेत्र नवग्रह मंदिर क्षेत्र, भावसार मोहल्ला, ब्राह्मणपुरी, पठानवाड़ी, रंगरेजवाड़ी, बोहरा बाखल, घोकपुरा, झंडा चौक, राधा वल्लभ मार्केट, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
Comments
Post a Comment